मुख्यमंत्री ने ईमानदारी व निष्ठा से राजस्व वृद्धि का संदेश दिया

राज्य कर सेवा संघ उत्तराखण्ड का अष्टम द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार।राज्य कर सेवा संघ, उत्तराखण्ड का अष्टम द्विवार्षिक अधिवेशन–2025 हरिद्वार स्थित होटल गार्डन व्यू में सम्पन्न हुआ।

अधिवेशन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजिटल वीडियो संदेश के माध्यम से संघ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर राज्य के राजस्व संग्रह में अधिकतम योगदान दें।

मुख्य अतिथि सोनिका, आयुक्त राज्य कर ने संगठन की सुदृढ़ता की कामना करते हुए नव–निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य कर अधिकारी से लेकर विशेष आयुक्त तक सभी अधिकारी कर संग्रह की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी समस्या के समाधान हेतु वे सीधे उनसे बिना किसी प्रोटोकॉल के संपर्क कर सकते हैं। आयुक्त ने कर संग्रह में और वृद्धि करने के लिए विशेष प्रयासों पर भी बल दिया।

अधिवेशन में विपिन चन्द्रा, सदस्य वाणिज्य कर अधिकरण (से.नि.) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कर विभाग की राज्य एवं राष्ट्रीय विकास में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक कर अधिकारी का दायित्व है कि वह राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उन्होंने संगठन की महत्ता पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर अपर आयुक्त अनिल सिंह और अपर आयुक्त डी.एस. नबियाल ने भी विभाग और संगठन के प्रति हर अधिकारी के योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

अधिवेशन के दौरान संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

अध्यक्ष: रजनीश यशवस्थी

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: ज्ञानचंद

कनिष्ठ उपाध्यक्ष: अश्वनी सिंह कर्णवाल

महासचिव: मितेश्वर आनन्द

कोषाध्यक्ष: रामलाल जोशी

लेखा परीक्षक: गजेन्द्र सिंह भण्डारी

संयुक्त सचिव (हरिद्वार): सहाना परवीन

संयुक्त सचिव (देहरादून): ध्यान सिंह रावत

संयुक्त सचिव (हल्द्वानी): नवीन काण्डपाल

संयुक्त सचिव (रुद्रपुर): एजाज वेग

समारोह के समापन पर संघ के पूर्व अध्यक्ष यशपाल सिंह एवं पूर्व महासचिव जयदीप सिंह रावत ने नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *