विवाह समारोह स्थगन पर बेनाम की “अविकल उत्तराखण्ड”से खास बातचीत
पुलिस के साये में नहीं हो सकती शादी- यशपाल बेनाम
जनप्रतिनिधि हूँ ,माहौल न बिगड़े इसलिए रद्द किए विवाह कार्यक्रम
सोशल मीडिया ने डर का माहौल बना दिया
अविकल उत्तराखण्ड
पौड़ी। विरोध की आग सुलगने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता यशपाल बेनाम
ने पुत्री मोनिका व मोनिस के विवाह को स्थगित कर दिया है। यह विवाह पौड़ी में 26 से 28 मई के बीच होना था। कार्ड बंट चुके थे। इस विवाह समारोह में प्रदेश भर के कई वीआईपी ने भी शिरकत करनी थी।
मोनिका के पिता यशपाल बेनाम ने “अविकल उत्तराखण्ड” से विशेष बातचीत में कहा कि शादी खुशमिजाज माहौल में होती है, पुलिस के साये में शादी नहीं हो सकती।
विवाह में वर-वधु पक्ष के कई मेहमानों ने आना है ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।
पूर्व विधायक बेनाम ने कहा,मैं एक जनप्रतिनिधि भी हूँ। माहौल न बिगड़े। शादी के लिए अनुकूल माहौल प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस के साये में शादी होने का कोई तुक नहीं है।
बेनाम आगे कहते हैं, पौड़ी में तो ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया में डर का माहौल बना दिया गया है। लोगों में यह डर घुस गया है कि विवाह में जाएंगे तो क्या होगा। खुशी के माहौल में कुछ गड़बड़ हो गयी तो क्या होगा।
बेनाम ने कहा कि उन्होंने पिता का फर्ज अदा किया। अब परिवार के लोग मिल बैठकर आगे की योजना बनाएंगे।
यशपाल बेनाम के कथन से साफ हो गया है कि 26, 27 व 28 मई को पौड़ी में होने वाले विवाह समारोह के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। बीते कुछ दिन से मीडिया की सुर्खियां बने हिन्दू युवती व मुस्लिम युवक के विवाह को लेकर माहौल गरमाया हुआ था।
बजरंग दल समेत कुछ धार्मिक संगठनों ने विवाह को लेकर तीखे तेवर दिखाए थे। इन धमकियों के बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया था। सोशल मीडिया में यह मामला जोर पकड़ता जा रहा था। विवाह के पक्ष-विपक्ष में तमाम दलीलें दी जा रही थी।
स्वामी दर्शन भारती ने तो दो सम्प्रदायों के इस विवाह के विरोध में बैठक का आयोजन भी किया। इस बैठक में काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। और सभी ने समवेत स्वर में बेनाम की पुत्री के विवाह समारोह का खुलकर विरोध करने की बात कही।
इस दौरान हिंदू संगठन की यशपाल बेनाम से विवाह के बाबत हुई 7 मिनट के वार्तालाप का ऑडियो भी वॉयरल हुआ। उस ऑडियो में बेनाम विवाह कार्यक्रम कराने को लेकर दृढ़ प्रतिज्ञ लग रहे थे। लेकिन शनिवार की शाम तक मोनिका-मोनिस का विवाह समारोह रद्द होने की खबर तेजी से पैर पसारने लगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245