‘उर्मिला सनावर ने AI से बनाया ऑडियो,फोरेंसिक जांच जरूरी’

..साजिश ..एक्शन  और गट्टू को पहना दी ‘वीआईपी टोपी’

पूर्व भाजपा विधायक उर्मिला पर दर्ज कराएंगे मुकदमा, पढ़ें तहरीर

राठौर के बयानों ने खोला, भाजपा की साजिश का खेल

अविकल थपलियाल

देहरादून। ..तो  पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर-उर्मिला और आरती गौड़ के विवाद में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ‘कथित वीआईपी’ की ओर मुड़ी सुई को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया।
इस फिल्मी टाइप रोमांचक,इश्क, धोखे और एक्शन से भरपूर पॉलिटिकल स्टंट ने भाजपा के अंदरूनी खेल की भी कई परतें खोल दी।
राजनीतिक गलियारों में सरगर्म इस हाई प्रोफाइल मसले पर वॉयरल हो रहे ऑडियो-वीडियो के तीसरे दिन कांग्रेस भी दिल्ली से लेकर देहरादून तक तलवारें भांजने लगी।
यही नहीं, मंगलवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने भी उम्मीद के विपरीत सामने आकर हरिद्वार प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में उर्मिला के आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया। यही नहीं, गट्टू से जुड़े ऑडियो को पूरी तरह AI से निर्मित बताकर पूरे मुद्दे पर ही पानी डाल दिया।
चूंकि, इस पूरे विवाद के मुख्य किरदार सुरेश राठौर ही हैं। उनकी उर्मिला व आरती गौड़ से हुई वार्ता के ऑडियो ही वॉयरल हो रहे हैं।
ऐसे में राठौर के सामने आने के बाद उर्मिला के आरोपों की सच्चाई का पता चलने की।उम्मीद बंध गयी।
सुरेश राठौर ने साफ कहा कि सनसनी फैलाने, भाजपा व उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के आरोप में वे उर्मिला सनावर पर मुकदमा दर्ज कराएंगे।
यही नहीं, भाजपा के पूर्व विधायक राठौर ने कहा कि भाजपा उनकी मां समान है। और उर्मिला झूठ बोल रही है। उर्मिला AI से ऑडियो व वीडियो बनाना जानती है।
राठौर ने उर्मिला की तरफ से वॉयरल वीडियो की फोरेंसिक जांच की बात भी कही। कहा कि, AI से बने ऑडियो-वीडियो की जांच के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी।

अंकिता भंडारी

एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि उर्मिला से उनकी कोई शादी नहीं हुई। अगर ऐसा है तो वो सबूत दिखाए।

राठौर ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या के बाद चले मुकदमे में दोषियों को सजा भी हो गयी है। इसके बाद उर्मिला AI से बने ऑडियो को वॉयरल कर भाजपा नेताओं को बदनाम कर रही है। इसके पीछे साजिश की भी बात कही। और कहा कि जांच में पता चल जाएगा कि कौन कौन शामिल है।
बीते तीन दिन से जारी कशमकश के बाद सुरेश राठौर ने प्रेस वार्ता कर उर्मिला पर मुकदमा ठोकने की बात कहकर भाजपा के साथ खड़े रहने की बात भी कही है। हालांकि, बीते जून माह में उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।

इस उलझन से भरी ऑडियो -वीडियो कहानी में एकाएक अंकिता भंडारी हत्याकांड और वीआईपी के पुराने मुद्दे को नये सिरे से गर्म कर दिया।
सितंबर 2022 में भाजपा से जुड़े एक नेता का नाम कथित वीआईपी के तौर पर खूब उछला था। इस नाम को लेकर आज भी अक्सर चर्चा होती रहती है। कुछ अन्य नाम भी गाहे बगाहे सुने जाते रहे हैं।

लेकिन अब  तीन साल बाद उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के वॉयरल वीडियो में एक नए नाम ‘गट्टू’ को कथित वीआईपी के तौर पर पेश किया गया।
इसी ऑडियो को सुरेश राठौर ने फेक करार दिया है। अगर यह फेक है तो फिर मामला और भी संगीन हो जाता है । संगीन इसलिए भी कि आखिर गट्टू को वीआईपी की सूची में किसने शामिल करवाया।
इससे साफ जाहिर है कि भाजपा के अंदर अंकिता भंडारी मर्डर से जुड़े वीआईपी को लेकर अभी भी ब्लेम गेम चल रहा है। और कहीं अपनी टोपी गट्टू के सिर पर रखकर भविष्य की राजनीति का नैरेटिव तो चेंज नहीं किया जा रहा।

चूंकि, भाजपा अब 2027 के चुनाव के हिसाब से अपने कार्यक्रम लागू कर रही है। जन जन अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। अन्य कार्यक्रम भी चल रहे हैं।

ऐसे में ऑडियो -वीडियो के अचानक सामने आने से  यह भी साफ हो रहा है कि भाजपा के अंदर साजिश, घात-प्रतिघात का अंदरूनी खेल भी समानांतर खूब चल रहा है। इस पूरे विवाद की डोर कौन थामे हुए है। यह रहस्य भी कम नहीं है। लेकिन वीआईपी के सवाल पर अपनी टोपी गट्टू को पहनाने की कहानी भी भाजपा के किले में खूब धमाल मचा रही है…

सुरेश राठौर की तहरीर

सेवा में
श्रीमान प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिवार
महोदय
निवेदन है कि प्रार्थी समाज का एक प्रतिष्ठ एवं पूर्व विधायक ज्वालापुर, भाजपा का पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तराखण्ड, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे का तीन बार प्रदेश अध्यक्ष एवम भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे का राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति जन जाति आयोग का दो बार उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) रह चुका हूँ प्रार्थी अनाथ बच्चो, वृद्ध पुरषो एवं महिलाओ तथा सम्माज के शोषित व पीडित पुरुषो महिलाओ का आना जान लगा रहता है, इसी बीच शिव कुमार पुत्र श्री सुखपाल निवासी बेहडा सन्दल सिह सहारनपुर के साथ एक महिला जिसका नाम अभिनेत्री उर्मिला सनावर निवासी 2A/1682 गोविन्द नगर सहारनपुर उ०प्र० का मो० 9760784950, 9833411570 से मेरी जान पहचान हुई मेरे द्वारा इसकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए आर्थिक और सामाजिक रुप से यथासम्भव मदद की गयी। प्रार्थी को जब पता चला इस महिला के द्वारा मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके उनका प्रयोग किया जाता है व इसके द्वारा मेरे से 25 लाख रुपये की मांग करी गयी जिस सम्बध में मेरे द्वारा पूर्व में अभियोग पंजीकृत कराया गया, परन्तु मानवता के दृष्टिगत गैने उस मुकदमें में कोई कार्यवाही नहीं किये जाने हेतु पत्र विवेचक को दिया गया परन्तु उसके उपरान्त कुछ दिनों बाद जब मामला शान्त हो गया पुनः इसके द्वारा मेरे को कई सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल किया जाता रहा और मुझसे लगातार पैसों की मांग की जाती रही इसके द्वारा मेरे से ब्लैकमेल कर कहा गया कि मैं तुझे व तेरे परिवार और तेरे परिचितों को रेप, हत्या या आजीवन कारावसा के केस में फंसा दूंगी। चूकिं मै सामाजित कार्यकर्ता हूं मेरी सामाजिक प्रतिष्टा है अपनी प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए मैने अपनी सिडकुल स्थित स्वदेशी उपज फैक्ट्री को बेच कर उससे मिली रकम में से 50 लाख रु० कैनरा शिवालिक नगर से निकाल कर उर्मिला को दिये जिससे उर्मिला द्वारा मुम्बई में 1806 मंत्री पार्क गोरे गांव ईस्ट नियर फिल्म सिटी मुम्बई में एक फ्लैट खरीदा और इससे भी इसका मन नहीं भरा तो इसके द्वारा पुन हत्या के मुकदमों में फंसाने का दबाव बनाते हुए मुझसे 50 लाख रु० को मांग की गयी मेरे द्वारा इस सम्बन्ध में असमर्थता जाहिर की गयी तो उर्मिला द्वारा मुझे कहा कि यदि 50 लाख रु० नहीं देते हो तो मुझे श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ
रजि० की मुख्य सेविका बना दो वरना मैं तुमको जगह जगह बदनाम कर तुम्हारी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब कर झूठे रेप, हत्या के केस में फंसा दूंगी, और तुम व तुम्हारा परिवार व परिचित जिन्दगी भर आजीवन कारावास भोगोगे या आत्महत्या करने को मजबूर हो जाओगो । तब मेरे द्वारा दबाव में आकर उर्मिला को श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ रजि० का मुख्य सेविका बना दिया गया जिसके गवाह शुभम पुत्र शिवकुमार निवासी बुग्गावाला हरिद्वार, शिवकुमार पुत्र स्व० सुखपाल सिंह नि० मौ० कडच्छ ज्वालापुर हैं, परन्तु इसके द्वारा मुझे बार बार झुठे मुकदमों में फंसाने का भय दिकाकर पुनः पैसों की मांग की जाती रही, जब मैं इसकी डिमाण्ड पूरी नहीं कर सका तो इसके द्वारा सोशल’ मीडिया के माध्यम से मेरे व मेरे परिवार के विरुद्ध झूठे बयानबाजी की जाती रही। अभी कुछ दिन पहले इसके द्वारा सोशल मीडिया व्हाटसएप्प, फेसबुक इत्यादि पर A। द्वारा निर्मित झूठे वीडियो / आडियो प्रसारित किये जा रहे हैं और विभिन्न माध्यमों से मेरे से पैसों की मांग की जा रही है नहीं तो मुझे व मेरे परिचितों को भण्डारी हत्याकाण्ड में फंसाने के लिये झूठे आडियो/वीडियो प्रसारित किये जा रहे हैं, जिसस मैं मानसिक रुप से बहुत परेशान हूँ और आत्महत्या करने को मजबूर हैं।
कृपा करें । अतः अनुरोध है कि मेरे द्वारा दी जा रही तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने की
सुरेश राठौर
पुत्र एव भी झाडेया सिह
जी-77A शास्ती नमा
ज्वालापुर हरिहार

Pls clik-खास खबरें

कांग्रेस ने दिल्ली में कहा, सीबीआई जांच करे सरकार

‘अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए महादेव ने मुझे चुना’

अंकिता मर्डर केस-तपन भरे ‘खुलासे’ के बाद भी कांग्रेस की ठंडक बरकरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *