यूथ कांग्रेस ने प्रवक्ता चयन के लिए राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कराई
आरुषि सुंद्रियाल के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल का दूसरा चरण पूर्ण
अविकल उत्तराखण्ड/देहरादून। कांग्रेस भवन में रविवार को प्रवक्ता चयन के लिए भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल का दूसरा चरण पूर्ण कराया गया। प्रतियोगिता में मनोज फुलारा, रविन्द्र जूनियर, अंशी भट्ट टॉप फाइव फाइनलिस्ट बने और पांचवें स्थान पर अमनदीप बत्रा और प्रदीप के बीच टाई हुआ। अब पार्टी हाईकमान इन फाइनलिस्ट में से प्रवक्ता के पदों पर नियुक्ति करेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा कार्तिकेय सिंह को यंग इंडिया के बोल का प्रदेश प्रभारी बनाकर भेजा गया।
कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल ने कहा कि यूथ कांग्रेस द्वारा प्रत्येक वर्ष नए प्रवक्ताओं के चयन हेतु भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता तीन चरण में कराई जाती है जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय। और उसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश के युवाओं को राजनीति में कदम रखने का मौका दिया जाता है। साथ ही यूथ कांग्रेस उनकी आवाज को एक सशक्त मंच प्रदान करने का भी काम करता है।
आरुषि सुन्द्रियाल ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रवक्ताओं का चयन करना राहुल गांधी जी की दूरगामी सोच है ।और अब यह यंग इंडिया के बोल का तीसरा सीजन चल रहा है जिसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी सफलतापूर्वक जनता के मुद्दों पर रोशनी डालने का काम कर रही है।

