आंदोलन- NHM कर्मचारी संगठन 1 जून को होम आइसोलेशन में रहेंगे

आज से 31 मई तक काला फीता बांध कर करेंगे कार्य।

कोरोनाकाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM के संविदा कर्मियों ने भी बाहें चढ़ा ली है। मांगे पूरी नही होने पर 1 जून से होम आइसोलेशन में रहने की चेतावनी दी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने सीएम को भेजा मांगों का पुलिंदा। लगभग 4500 संविदा कर्मी हैं NHM में।

यह हैं NHM की 9 सूत्री मांगें

सामूहिक स्वास्थ्य बीमा / गोल्डन कार्ड सुविधा दी जाए.

सेवा के दौरान मृत्यु पर कर्मों के परिवार को आर्थिक मदद व रोजगार.

वर्ष 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस का भुगतान करें.

NHM

कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करें.

विभागीय ढांचे में कर्मियों के लिए “एक्स कैडर” का गठन.

सेवा नियमावली / एच. आर. पॉलिसी लागू करें.

आउटसोर्स / ठेके पर नियुक्ति का फैसला रद्द करें.

• ढांचागत पदों की नियुक्ति में NHM कर्मियों को प्राथमिकता. वार्षिक वेतन वृद्धि 5% से बढ़ाकर 10% की जाए.

“सामूहिक होम आइसोलेशन” दिनांक: 01 व 02 जून 2021

आंदोलन के प्रथम चरण में

एन०एच०एम० संविदा कर्मचारी संगठन  के 4500 सदस्य 27 मई तक तक मांगों के समाधान हेतु सरकार / शासन / मिशन प्रबंधन को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।

दूसरा चरण-


दूसरे चरण में 28 मई से 31 मई तक सभी सेवाओं के कर्मी मांगों को लेकर बांह पर काला फीता बांधकर आधा दिवस कार्य करेंगे।

तृतीय चरण

तीसरे चरण में 1 व 2 जून को  सभी सेवाओं के एनएचएम कर्मचारी पूर्ण दिवस होम आईसोलेशन पर रहगे। National health mission

Pls clik

कोरोना से 52 की डेथ, 8 बैकलॉग, कुल 60 डेथ, 1942 पॉजिटिव

ब्रेकिंग- सीएम बघेल ने रामदेव के आचार्यकुलम से छत्तीसगढ़ के “बंधक” छात्र मुक्त कराए

पड़ताल- आओ खेलें कोरोना मौतों की छुपन छुपाई, त्रिवेंद्र राज से जारी है बैकलॉग डेथ का खेल

कोरोना से 81 मौतें,7बैकलॉग-कुल 88 डेथ, एम्स में ब्लैक फंगस से दो मरे, अभी तक 6201 मौत

बिग ब्रेकिंग-आईबी निदेशक अरविंद कुमार व रॉ सेक्रेटरी सामंत का कार्यकाल एक साल बढ़ा

बिग ब्रेकिंग- भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में गिरफ्तार,देखें आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *