अपनी कमियां छुपा गोल्डन कार्ड सुविधा खत्म करने की साजिश !


गोल्डन कार्ड सुविधा खत्म की तो कर्मचारी करेंगे आंदोलन

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में इस बात पर नाराजगी जताई गई कि शासन के कुछ कर्मचारी विरोधी मानसिकता वाले अधिकारी अपने नकारापन को छिपाते हुए गोल्डन कार्ड की सुविधा समाप्त करने की साजिश कर रहे हैं। इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि शीघ्र गोल्डन कार्ड की सुविधा में सुधार हेतु आवश्यक कदम नहीं उठाये गये तो परिषद इस सम्बन्ध में  आन्दोलन करने को बाध्य होगी। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि परिषद ने एक लम्बी लड़ाई के उपरान्त यह सुविधा प्राप्त की गई थी।

Golden card cashless

उत्त्तराखण्ड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अरूण पाण्डे ने बताया कि मंगलवार को परिषद के हाईपावरकोर कमेटी की एक आपात बैठक ऑनलाईन आयोजित की गई।

पाण्डे ने बताया कि बैठक में गोल्डन कार्ड के उपयोग में आ रही कठिनाईयों को लेकर चर्चा की गई।

इससे पूर्व, 31 मई को शत्रुघ्न सिंह, मुख्य सलाहाकर को गोल्डन कार्ड के उपयोग में आ रही कठिनाईयों से अवगत कराया गया था। एवं इस सम्बन्ध में पूर्व में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक में बनी सहमति के आधार पर शासन को प्रेषित प्रस्ताव पर तत्काल कार्यवाही कर तदनुसार गोल्डन कार्ड की सुविधा में सुधार लाने की मांग की गई।

पाण्डे ने यह भी अनुरोध किया कि गोल्डन कार्ड की सुविधा में आवश्यक सुधार होने तक कार्मिकों एवं पेंशनरों से की जा रही कटौती पर रोक लगाई जाय एवं  आवश्यक सुधार करते हुए पुनः प्रदेश के कार्मिकों को कैश लैस चिकित्सा सुविधा गोल्डन कार्ड के माध्यम से प्रदान की जाय।

वर्चुअल बैठक में ठा० प्रहलाद सिंह, नन्दकिशोर त्रिपाठी, अरूण पाण्डे, शक्ति प्रसाद भट्ट, चौधरी ओमवीर सिंह, गिरिजेश काण्डपाल, गुड्डी मटुडा, पी०के० शर्मा, सुनील देवली, रेणु लाम्बा, जी०एस० नेगी, आर०पी० जोशी, आई०एम० कोठारी, हर्षमोहन नेगी आदि कर्मचारी नेताओं ने हिस्सा लिया।Golden card cashless

Pls clik

ICSE 12वीं बोर्ड एग्जाम भी रद

36 कोरोना मौत,981 पॉजिटिव, 9 बैकलॉग डेथ, एम्स में ब्लैक फंगस से चार मरे

CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में हुआ फैसला

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *