बर्ड फ्लू की आहट!दून व एम्स ऋषिकेश में 200 से अधिक पक्षियों की मौत.कौवे,चील,कबूतर मृत मिले

शासन -प्रशासन में हड़कंप, सैंपल की जांच रिपोर्ट के बाद साफ होगी uttarakhand में bird flu की तस्वीर

सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली भेजे गए

कई दिन पुराने होने के कारण कई पक्षियों के शव सड़ गए थे

रिपोर्ट के बाद तय होगा बर्ड फ्लू है कि नहीं

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में भी बर्ड फ्लू की आहट। दिन रविवार, ऋषिकेश के एम्स परिसर में 26 कौवे और 1 कबूतर की मौत.

Bird flu, uttarakhand

देहरादून के बांबे बाग,बंगाली कोठी व गांधीग्राम इलाके में में 162 कौवे,2 कबूतर व 1 चील मरी मिली.
डोईवाला में 10 कौंवों की मौत.वहीं, पिरान क्लियर इलाके में भी ढाई दर्जन से अधिक मुर्गियों की मौत हुई। एम्स ऋषिकेश परिसर में 26 कौए और 1 कबूतर मरे मिले। एम्स ऋषिकेश के पीआरओ हेम भट्ट ने बताया कि ऋषिकेश वन प्रभाग रेंज व पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने मौके पर पहुंच सैंपल लिए। मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं

इससे पूर्व,प्रदेश के अन्य इलाकों में भी पक्षियों की अचानक मौत की छिटपुट खबरे आ रही थी। लेकिन रविवार को एक साथ करीब 200 से अधिक पक्षियों के मारे होने की सूचना से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून में एक ही दिन में 165 पक्षियों की मौत हुई। पांच पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली भेज दिए गए हैं।

रविवार को देहरादून में 162 कौए, दो कबूतर और एक चील मृत पाए गए। वन विभाग को दून के बांबे बाग में बड़ी संख्या में कौओं की मौत की सूचना मिली।  देहरादून के गांधीग्राम में छह व बंगाली कोठी में भी एक कौआ मृत पाया गया। डोईवाला में भी दस कौए मृत पाए गए। वन विभाग व पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर सैंपल लिए।

Bird flu, uttarakhand

प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि बाग से करीब 121 कौओं के शव मिले। हालांकि, इनमें ज्यादातर शव कई दिन पुराने होने के कारण सड़ गए थे। इनमें से एक से दो दिन के भीतर मरे कौओं के सैंपल बरेली भिजवा दिए गए हैं। विभागीय जानकारी के मुताबिक मृत पक्षियों को आबादी से दूर दफनाया जा रहा है।


  प्रदेश के अन्य शहरों में भी कौओं के मरने की खबर सामने आ रही है। नतीजतन, वन विभाग और पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को पीपीई किट मुहैया कराई जा रही है।  इद्दर, विभागीय अधिकारी पूर्व में भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही राज्य में बर्ड फ्लू bird flu की गंभीरता का अंदाजा लग सकेगा।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *