अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार को देहरादून में होगी। सीएम आवास में बैठक बुलाई गई है। विधानमंडल दल की बैठक से यह उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा नेतृत्व उत्त्तराखण्ड के बाबत कोई फैसला ले सकता है। सीएम मंगलवार की सुबह दिल्ली से लौटेंगे।
हालांकि, विधायक दल की बैठक को सीएम के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मेयर व जिला पंचायत अध्यक्ष को भी बुलाये जाने की खबर से राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।दिल्ली में मौजूद विधायकों ने देहरादून की ओर रुख करने की भी खबर है। विधायकों को बैठक की सूचना सीएम आवास से दी गयी।
सोमवार को दिल्ली में राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से घूमा। रात 8 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच लगभग 30 मिनट तक वार्ता हुई। लगता है दोनों केबीच सामंजस्य बैठाने के लिए यह वार्ता तय की गई। दोनों के बीच लंबे समय से संवादहीनता की चर्चा आम थी। इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा से मुलाकात की।
इस बीच, दिल्ली में जेपी नड्डा, अमित शाह व बीएल संतोष ने उत्तराखंड के मुद्दे पर चर्चा की।
खास खबरें,plss clik
भाजपा संकट- कोश्यारी-त्रिवेंद्र की दिल्ली मुलाकात पर टिकी नजरें
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245