त्रिवेंद्र न स्टार न प्रचारक, आरोपी महेश नेगी समेत 30 पर हाईकमान मेहरबान

केंद्रीय नेतृत्व का यह फैसला कह रहा नयी राजनीतिक कहानी। त्रिवेंद्र को किनारे लगाने की मुहिम जारी।

सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को जगह नहीं

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। लगता है भाजपा हाईकमान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बहुत खफा हैं। सल्ट उपचुनाव में भाजपा स्टार प्रचारकों की लंबी चौड़ी सूची में पूर्व सीएम का नाम एक सिरे से गायब है। उत्त्तराखण्ड भाजपा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कुछ ही दिन पहले हटाये गए सीएम को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नही दी गयी।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत। कुर्सी से हटने के 20 दिन के अंदर लगे दो झटके। पहला, 18 मार्च को नहीं मना सरकार के चार साल का जश्न। दूसरा, सल्ट उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लंबी चौड़ी सूची में भी नहीं मिली जगह। केंद्रीय नेतृत्व का यह इशारा ही काफी कुछ कहानी बयां कर रहा है।

हालांकि, पार्टी के प्रभारी दुष्यंत गौतम पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बेहतर उपयोग की बात जरूर कर रहे हैं। लेकिन 17 अप्रैल को होने वाले सल्ट उपचुनाव में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को प्रचार के लायक भी नहीं समझा गया। जो 30 लोग सल्ट में स्टार प्रचारक की तरह पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते नजर आएंगे, उनमें त्रिवेंद्र कहीं नजर नहीं आएंगे।

इससे साफ जाहिर है कि पार्टी नेतृत्व त्रिवेंद्र को लेकर बहुत संजीदा नही है। इससे पूर्व, 18 मार्च को भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेश में कोई जश्न निहि मनाया गया। त्रिवेंद्र रावत की सरकार ने 18 मार्च का जो कार्यक्रम जारी किया था। वह भी रातों रात कैंसिल कर दिया गया। यह घटना भी त्रिवेंद्र सिंह रावत व केंद्रीय नेतृत्व के संबंधों की कहानी कह गयी। राज्य गठन के बाद यह पहला मौका रहा कि सरकार के कार्यकाल पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। इससे पहले भी सीएम बदले लेकिन सरकार के कार्यकाल को जश्न के साथ मनाया जाता रहा।

यौन शोषण के आरोप में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी बने सल्ट उपचुनाव में स्टार प्रचारक

कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अभिमन्यु वध का जिक्र कर कौरवों से बदला लेने का प्रसंग छेड़ राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की थी। यह वीडियो वायरल होते ही प्रदेश से लेकर केंद्र तक त्रिवेंद्र के बयान के कई मायने लगाए गए।

भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में दुष्कर्म के आरोप में घिरे द्वाराहाट से पार्टी विधायक महेश नेगी का भी नाम है। कई कांग्रेसी गोत्र के मंत्रियों को भी स्टार प्रचारक की सूची में शमिल किया गया है।

बहरहाल, सल्ट चुनाव व भाजपा की स्टार प्रचारकों की लंबी चौड़ी सूची में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को जगह मिलने से यह बात शीशे की तरह साफ हो गयी है कि कुर्सी से हटाए जाने की कोई बहुत ही गंभीर व ठोस वजह रही होगी। स्टार प्रचारकों की ताजी सूची के जरिये भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को साफ साफ संदेश भी दे दिया गया है।

नाम छूटने पर भाजपा की ” प्रेस विज्ञप्ति “

त्रिवेन्द्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा भी स्टार प्रचारक देहरादून 31 मार्च, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सल्ट उपचुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं । पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि त्रुटिवश उपरोक्त नाम सूची में प्रिंट होने में छूट गये थे। उक्त नामो को पूर्व से ही पार्टी के स्टार प्रचारक सूची में सम्मिलित किया गया है।

कई खास खबरें, plss clik

कोरोना-चार की मौत,293 नये संक्रमित

एमएलए डीएनए टेस्ट- हाईकोर्ट में सुनवाई का इंतजार, गुजारे भत्ते पर 15 अप्रैल को बहस

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *