दून की पिच पर उछलेगा टॉस, त्रिवेंद्र मिलेंगे राज्यपाल से, चेहरे की जंग हुई तेज

सीएम त्रिवेंद्र मंगलवार की सुबह पहुंचे देहरादून

सीएम 3 बजे प्रेस करेंगे। चार बजे राज्यपाल से मिलेंगे

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड भाजपा की दिल्ली में चली जंग के बाद अब देहरादून की पिच पर टॉस उछाला जाएगा। मंगलवार को काफी कुछ क्रिस्टल क्लियर होने की उम्मीद है। इस बीच, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद देहरादून पहुंच चुके है।

एयरपोर्ट पर सीएम मंगलवार की सुबह

खबर है कि सीएम त्रिवेंद्र राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से किसी भी वक्त मिल सकते हैं। इस खबर के बाद भाजपा में फेरबदल व नये चेहरों को लेकर सत्ता के गलियारों में नये सिरे से हल्ला मचा हुआ है। इस्तीफे मंत्रिमंडल विस्तार व नये नेता के चुनाव के बाबत भी अटकलें लग रही है। किसी भी बदलाव की स्थिति में केंद्रीय भाजपा संसदीय बोर्ड पार्टी पर्यवेक्षकों की देख रेख में बुधवार को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुला कर नये नेता का चुनाव करेगा।

भाजपा के अंदरूनी सूत्र भी यह स्वीकार कर रहे हैं की पार्टी नेतृत्व उत्त्तराखण्ड में नये चेहरे को फाइनल करने में जुटा है। नये चेहरों में सांसद अनिल बलूनी, भगत सिंह कोश्यारी, निशंक, अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व राज्य मंत्री  धन सिंह के नामों की चर्चा है।

सूत्रों के मुताबिक किसी भी फेरबदल की संभावना पर सीएम त्रिवेंद्र राज्यमन्त्री धन सिंह रावत के नाम को आगे कर सकते हैं।

इस बीच, दिल्ली से लौटने पर जॉलीग्रांट हवाई अड्डे में त्रिवेंद्र समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। ये समर्थक गुलदस्ते लेकर पहुंचे थे। इसके बाद सीएम अपने आवास पर चले गए।

सोमवार की रात, भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा था कि मंगलवार को विधानमंडल दल की बैठक नहीं होने जा रही है। सोमवार को ही दिल्ली में अमित शाह, नड्डा व राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने उत्त्तराखण्ड के बाबत डॉ रमन सिंह की रिपोर्ट पर मंथन किया। सीएम त्रिवेंद्र ने नड्डा, शाह व अनिल बलूनी से मुलाकात की।

लंबी संवादहीनता के बाद त्रिवेंद्र व बलूनी की मुलाकात को भी किसी तय राजनीतिक फार्मूले से जोड़ कर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि 6 मार्च को केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ रमन सिंह व प्रभारी दुष्यंत गौतम के देहरादून आगमन के बाद भाजपा की राजनीति हर पल नया मोड़ ले रही है। नेतृत्व परिवर्तन के पक्ष और विपक्ष में भाजपा के अंदर कई गुट बन गए हैं।

खास खबरें,plss क्लिक

भाजपा विधायकों की बैठक मंगलवार को देहरादून में, बलूनी से मिले त्रिवेंद्र

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *