रामलीला में दशरथ की भूमिका निभाने वाले बंशीधर भगत के दुर्योधन रूपी बोल से भाजपा असहज
पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र को सराहा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। रामलीलाओं में दशरथ की जोरदार भूमिका निभाने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के दुर्योधन रूपी बिगड़ैल बोल के बाद गर्म हुई राजनीति पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर माफी मांगी है। उन्होंने नेता विपक्ष इंफर ह्रदयेश के लिए कहा कि आप हमारे लिए अत्यंत सम्मानित व पूज्या हैं व्यक्तिगय रूप से क्षमा चाहता हूँ…

सीएम त्रिवेंद्र के इस ट्वीट के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है। केंद्रीय नेतृत्व ने भी भगत के बयान को काफी गंभीरता से लिया है। चुनावी साल में भगत के महिला नेता पर टिप्पणी करने विपक्ष को एक मजबूत हथियार भी दे गया। कई जगह भगत के पुतले फूंकने की खबरें सामने आ रही है।

पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता भी दबी जुबान से भगत के अमर्यादित भाषा से काफी नाराज बताए जा रहे है। गौरतलब है कि भगत रामलीला में दशरथ की भूमिका में।खासे लोकप्रिय रहे हैं लेकिन अब दुर्योधन रूपी भाषा से उनकी छवि विलेन की बन गयी है। भाजपा में ही उनके वक्तव्य का विरोध शुरू हो गया है।

बंशीधर भगत ने क्या कहा था,plss clik
बंशीधर भगत के कमेंट पर इंदिरा ने कहा, प्रधानमंत्री कार्रवाई करें, देखें वीडियो

