प्रदेश संगठन, विभिन्न मोर्चे, सांसद व कोर ग्रुप के सदस्यों से लेंगे फीडबैक। पार्टी मुख्यालय में बैठक गुरुवार की दोपहर 12 बजे से देर शाम तक चलेंगी।
भाजपा कोर ग्रुप बैठक- राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष लेंगे पार्टी कार्यों की थाह
कोरोनाकाल में अव्यवस्थित हेल्थ सिस्टम से जनता में बढ़ रही नाराजगी
ग्रामीण क्षेत्रो में हो रहे सेवा कार्यो की होगी समीक्षा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून । भाजपा जे राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष आज थोड़ी देर बाद कोर ग्रुप की बैठक में कोरोना ने संगठन व सरकार की कोशिशों की थाह लेंगे।
गुरुवार की सांय 4 बजे पार्टी कोर ग्रुप की बैठक शुरू हिगी। बैठक में मुख्यमन्त्री, प्रदेश अध्यक्ष सभी सांसद व कोर ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने के बाद हो रही कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी काफी अहम मानी जा रही है।
चूंकि, अभी सीएम तीरथ सिंह रावत को 10 सितम्बर से पहले विधानसभा का चुनाव भी लड़ना है। हालांकि, केंद्रीय चुनाव आयोग ने कोविड महामारी को देखते हुए निकट भविष्य में चुनावों पर रोक लगाई हुई है। निकट भविष्य में अगर कोरोना महामारी काबू में नही आयी तो सामने दिख रहे संवैधानिक संकट पर भी पार्टी चिंतक गौर फरमाएंगे।
इधर, कोर ग्रुप की बैठक में कोरोना काल में संगठन और सरकार के मध्य तालमेल का मुद्दा भी अहम रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी अव्यवस्थाओं को लेकर जनता की भाजपा के प्रति बढ़ रही दिनोंदिन नाराजगी भी भाजपा चिंतकों के लिए एक गंभीर मुद्दा बनी हुई है। राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार व सह प्रभारी रेखा वर्मा की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष, महामन्त्री व विभिन्न पार्टी मोर्चों से भी फीडबैक लिया जाएगा।
इससे पूर्व, गुरुवार को 12 से 1 बजे राष्ट्रीय महामंत्री संग़ठन और प्रदेश प्रभारी प्रदेश के सातों मोर्चो के साथ बैठक करेंगे। कोविड के दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यो का फीड बैक लेंगे। ग्रामीण क्षेत्रो में उनके द्वारा किस तरह से सेवा कार्य किये जा रहे हैं और इस दिशा में अभी और क्या क्या जरुरी है इसके लिए चर्चा की जाएगी।
दोपहर 2 से 3 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठक इस बैठक में संगठन की कार्यों और कोविड को लेकर चलाये जा रहे अभियानों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में 30 मई को मोदी सरकार -2 के 2 वर्ष पूरे होने पर गांवों में सेवा कार्यक्रम पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा कोविड नियंत्रण के लिए जा रहे प्रयास और आम लोगों को राहत पहुचाने के लिए किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी।
बहरहाल, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की देखरेख में हो रही बैठक को लेकर पार्टी के अंदर विशेष सुगबुगाहट देखी जा रही है।
Pls clik
लोहाघाट नगर पंचायत को पालिका का दर्जा देंगे, नक्शा शुल्क में कटौती की जाएगी-भगत
डंडा-सूचीबद्ध 22 निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड धारकों के 46 लाख लौटाए
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245