पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज खाली करेंगे सीएम के लिए चौबट्टाखाल सीट
जीतने पर केंद्र में मंत्री बनाये जाएंगे महाराज
विवादों से दूर रहे तीरथ के जरिये 2022 की जंग जीतने की तैयारी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। नये सीएम तीरथ सिंह रावत चौबट्टाखाल से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज खाली करेंगे सीएम के लिए सीट खाली करेंगे। सतपाल महाराज को पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा। तीरथ रावत चौबट्टाखाल से पूर्व में विधायक रह चुके हैं। मौजूदा समय में तीरथ सिंह रावत पौड़ी लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। छह महीने के अंदर सीएम को विधानसभा की सदस्यता लेनी है।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का उपयोग केंद्र में करना चाहता है। महाराज भी सीएम की कुर्सी के प्रमुख दावेदार समझे जा रहे थे। विधायकों में से चयन होने पर महाराज व धनसिंह ही दावेदार गिने जा रहे थे।
इस बीच, आखिरी समय में केंद्रीय नेतृत्व ने सांसद तीरथ पर दांव खेलकर सभी को चौंका दिया। तीरथ सिंह रावत की सादगी,विनम्रता व पार्टी के पुराने अनुशासित सिपाही होना ही उनके नंबर बढ़ा गया।
सूत्रों के मुताबिक विवादों से दूर रहे 56 साल के तीरथ रावत (cm uttarakhand tirath singh rawat)पर विपक्ष भी जल्दी से हमला नहीं कर पायेगा। छात्र राजनीति से राजनीतिक जीवन में प्रवेश करने वाले तीरथ सिंह रावत को पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी का करीबी माना जाता रहा है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुर्सी के प्रमुख दावेदारों में कुछ नाम ऐसे थे कि जिनके चयन पर पार्टी के अंदर फूट पड़ सकती थी। यही नहीं,विपक्ष भी तत्काल विवादास्पद चयन पर उंगली उठा भाजपा को घेर सकती थी।
लिहाजा ऐसे नाम को फाइनल किया गया जिस को लेकर प्रदेश भाजपा के विभिन्न गुट न तो नाराजगी ही जता सके और न ही विरोध कर सके।
इधर, सबसे पहले कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सतपाल महाराज के बेहतर पुनर्वास की भी रणनीति बनाई गई है। ऐसे में महाराज को संसद में भेजकर केंद्रीय मंत्री की कुर्सी भी दी जा सकती है। और सीएम तीरथ को उनकी पुरानी विधानसभा चौबट्टाखाल के जरिये विधायक बनाया जाएगा। uttarakhand new cm tirath singh rawat
तीरथ बने सीएम समेत कई खास खबरें,pls clik
तीरथ सिंह रावत उत्त्तराखण्ड के नये सीएम बने
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245