तीरथ कैबिनेट की शपथ आज 5 बजे, इनकी हुई तैनाती ! देखें सूची

राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्था के लिए की गई डेढ़ दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्री शुक्रवार को सांय 5 बजे शपथ लेंगे। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कानून व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए 19 अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। यह अधिकारी विभिन्न जिंम्मेदारी संभालेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने बाकायदा सूची जारी कर सभी अधिकारियों की तैनाती का स्थान तय किया है। राजभवन में नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों में शासन-प्रशासन के अधिकारी व्यस्त हैं। इधर, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य प्रदेश से बाहर हैं और 4 बजे देहरादून लौटेंगी।

उधर,संभावित मंत्रियों जे नामों को लेकर मीडिया व सत्ता के गलियारों में चिल्लपों मची हुई है। हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है। इसके अलावा बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत समेत कई अन्य को मंत्री बनने की सूचना देने की खबर भी वायरल हो रही है। कुछ नये नाम भो हैं और कुछ पुराने भी। खबर यह भी आ रही है कि दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड तीरथ कैबिनेट पर विचार कर रहा है।

यह तैनात अधिकारी संभालेंगे विभिन्न व्यवस्थाएं

भाजपा संकट और हल। सभी खबरें एक clik पर

मदन कौशिक बने उत्त्तराखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,देखें पत्र

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *