साधारण परिवार में जन्मा, पार्टी ने बहुत सम्मान दिया-त्रिवेंद्र सिंह रावत

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत बड़ा सम्मान दिया। एक छोटे से गांव के साधारण परिवार में जन्मे व्यक्ति को चार साल मुख्य मंत्री पद पर काम करने का मौका दिया। ये मेरे लिए परम सौभाग्य रहा। स्वर्णिम अवसर रहा।पिताजी पूर्व सैनिक थे। कभी कल्पना भी नही की थी कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान देगी। ये मैं सोच भी नही सकता था।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ९ मार्च मंगलवार को सायं 4.15 पर राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से भेंट कर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा। त्रिवेंद्र रावत का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा ।

उन्होंने कहा कि अब पार्टी ने संयुक्त व सामूहिक तौर पर मंथन करने के बाद यह फैसला लिया कि सीएम पद के लिए किसी और को मौका दिया जाना चाहिए। कार्यवाहक सीएम ने त्रिवेंद्र ने अपने कार्यों को गिनाते हुए पार्टी व प्रदेशवासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद किया। हटाये जाने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके जवाब के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राज्यमन्त्री धन सिंह रावत, विधायक हरबंस कपूर, मुन्ना सिंह चौहान आदि लोग मौजूद थे।

इससे पूर्व, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सांय 4 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा।

भाजपा हाईवोल्टेज ड्रामे से जुड़ी खबरें,pls clik

त्रिवेंद्र की पारी समाप्त, नया बैट्समैन करेगा भाजपा की पिच पर बल्लेबाजी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *