युवती वेस्ट बंगाल के वर्धमान जिला निवासी
दो माह बाद हुआ खुलासा। मसूरी के जनलगों
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। दो माह पूर्व युवती की हत्या कर शव को किमाड़ी के जंगलों में छुपाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर युवती का शव बरामद कर लिया है।
वर्थमन, पश्चिम बंगाल निवासी हलधर मुखर्जी ने 25 जून को थाना कोतवाली नगर देहरादून में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी ़की निवेदिता मुखर्जी चक्खू मोहल्ले में पेइंग गेस्ट हाउस में रहती थी। वह अक्टूबर 2020 में अंकित चौधरी के सम्पर्क में आई। सहारनपुर का रहने वाला अंकित देहरादून में मैटेरियल सप्लाई करता है। अंकित के साथ उनकी बेटी प्रेम संबंध में थी तथा वह उससे शादी करना चाहती थी ।
उन्होंने बताया कि निवेदिता की अपनी मां से अंतिम बार 28 अप्रैल 2021 को बात हुई थी। उसके बाद उनका उससे कोई संपर्क नही हुआ। काफी प्रयास के बाद फेसबुक के जरिए अंकित कुमार से उनका संपर्क हुआ है। उन्होंने अंकित से बेटी के बारे में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है।
अंकित ने बताया कि निवेदिता को सिर में दर्द रहता था तथा वह तनाव में थी। एक दिन अचानक वह फ्लैट से गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई। जब उन्होंने पूछा कि उसने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को क्यों नहीं दी तो अंकित ने बताया कि निवेदिता की मृत्य के बाद वह बहुत डर गया था और गहरे सदमे में था, इसलिए किसी को सूचना नहीं दी। स्वयं ही उसका अन्तिम संस्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि निवेदिता जहां पहले पेइंग गेस्ट के रूप मे रह रही थी, वहां से जनवरी 2021 में अंकित स्वयं को उसका पति बताकर उसे अपने साथ लेकर चला गया था और उसे किसी अन्य पेइंग गेस्ट शिफ्ट कर दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अंकित चैधरी के विरूद्ध 136/2021 धारा 302/201 भादवि दर्ज कर अंकित चैधरी को थाना में लाकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि वह दोनों आठ महीने से एक दूसरे को जानते थे तथा शादी करना चाहते थे। पहले निवेदिता चुक्खूवाला में रहती थी। 24 अप्रैल 2021 को मेरे पास फ्लैट न0-306 रायल होम स्टे प्डै कालेज के पास राजपुर रोड रहने के लिये आ गयी थी। 28 अप्रैल 2021 की रात्रि करीब 12 बजे वह बालकोनी की ग्रिल पर बैठी थी कि अचानक नीचे गिर गई। वह दौडकर नीचे गया तो निवेदिता का एक हाथ टूट गया था तथा उसके सिर में चोट लगी थी। उसके नाक से खून बह रहा था।
कुछ देर बाद निवेदिता की सांसे बन्द हो गयी और वह मर गई। यह देखकर वह घबरा गया और उसने शव को अपनी गाडी की डिग्गी में रखकर फ्लैट के नीचे चल रहे निर्माण कार्य वाले स्थल से कुछ लकड़ियां अपनी गाड़ी की डिक्की में भर ली। वह शव को मसूरी की तरफ काफी दूर ले गया। मसूरी रोड पर एक सुनसान स्थान पर उसने गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर निवेदिता के शव को जला दिया और शव खाई में फेंक दिया। उसके बाद वह अपने गांव में ही रहने लगा।
पुलिस ने अंकित की निशानदेही पर मसूरी किमाड़ी मार्ग से मृतिका के सड़े-गले शव को बरामद कर लिया। साथ ही अंकित कुमार के कब्जे से निवेदिता का मोबाइल बरामद किया।
Pls clik
बंगाल-झारखंड-राजस्थान से 14 साइबर क्रिमिनल अरेस्ट
हाईकोर्ट- आईएएस की सैलरी रुके तभी कर्मचारियों के दर्द का पता चलेगा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245