पावर बैंक एप इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड में कंपनी डायरेक्टर से दून में पूछताछ
काशीपुर में सेक्स रैकेट, रुद्रप्रयाग में चोरी के गहने बरामद
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। बहुचर्चित पावर बैंक एप इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड मानले में दिल्ली से एक संदिग्ध shell company के डायरेक्टर हिमांशु कपूर को पूछताछ के लिये दून लाया गया है। उधर, काशीपुर में पकड़े गए सेक्स रैकेट में 4 महिलाएं व दो पुरूष गिरफ्तार किए गए। रुद्रप्रयाग में पुलिस ने चोरी के गहने बरामद किए।
स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी में हिमांशु कपूर ने बीते दो साल में चीनी नागरिकों के साथ मिल कर छह बनाई थी। पूछताश के लिए दिल्ली से लाया गया।
हिमांशु कपूर की Adexter concept pvt ltd में पावर बैंक ऐप्प के माध्यम से 53 करोड़ का ट्रांसक्शन किया गया। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद दिल्ली व गुरुग्राम के कई चार्टर्ड अकाउंटेंट की संदिग्घ भूमिका भी सामने आयी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक अन्य कंपनी एरोमा इम्पेक्स के संदिग्ध 3.36 करोड़ ट्रांसक्शन फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 5.86 करोड़ रुपए फ्रीज़ किये जा चुके हैं।
हिमांशु कपूर Adexter Concept Pvt Ltd का डायरेक्टर है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त हिमांशु कपूर 6 अन्य कम्पनियों में भी डायरेक्टर है, जिनके सह निदेशक चीनी मूल के निवासी है, जिसमें Wu Jiao, Xie Zehua, Wang Ke, Pengfei Wu, Wenlong Wang, Liang Zhizhong व Zhou Khan का नाम प्रकाश में आया है। पूछताछ के दौरान हिमांशु कपूर ने बताया गया कि वह अपनी कम्पनी के सह निदेशक जो चीनी मूल के है से कभी नहीं मिला है परन्तु एक एग्रीमेन्ट के तहत वह सभी कम्पनी के निदेशक बनाये गये थे।
पूर्व में power bank app scam में 6 अभियुक्तो के विरुद्ध वारण्ट B जारी किये गये है। साथ ही 02 अभियुक्तों के विरूद्ध नोटिस तामील कराया गया तथा एक फरार अभियुक्त की जानकारी जूनागढ़, गुजरात से की गयी है, जिन्हे जल्द उत्तराखण्ड लाकर कोर्ट मे पेश किया जायेगा।
वर्तमान में पावर बैंक नामक एप में निवेश के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों पर एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है । वर्तमान तक ऐसे प्रकरण में 07 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके है साथ ही कई शिकायतो पर जांच जारी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अब तक कुल 12- अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा चुकी है जिसमें 02 अभियुक्तों को एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। 3 अभियुक्तों को नोटिस तामील करवाया गया है। 6 अभियुक्त जिन्हे अन्य राज्यों की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों को उत्तराखण्ड लाने के लिए वारण्ट बी जारी किया गया है। इसके अलावा एक चीनी मूल के अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु इंटरपोल से पत्राचार किया गया है। अन्य फरार/ चीनी मूल के अभियुक्तों के मामले में सबूत एकत्रित किये जा रहे है।
जिस्मफरोसी में लिप्त चार महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार, घर में चला रहे थे सैक्स रैकेट
काशीपुर। पुलिस ने एक घर में छापामार जिस्मफरोसी के धंध में लिप्त चार महिलाओं और दो पुरुष गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर एएसपी काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे के नेतृत्व में पुलिस ने आज छीना फार्म ढकिया गुलाबो में एक घर में छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त चार महिलाओं और दो पुरुष प्रवीण सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ढकिया कुंडेश्वरी काशीपुर व विकास कुमार पुत्र स्व. हेमराज हाल निवासी आवास विकास काशीपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वेश्यावृत्ति से कमाए गए दो हजार रुपये और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
काशीपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4/58 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे के अलावा चैकी प्रभारी टांडा उज्जैन जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल देवानंद, भूपेंद्र जीना, नरेंद्र मेहता, सागर सिंह, एसओजी काशीपुर में कांस्टेबल गिरीश कांडपाल, जरनैल सिंह, दीपक सिंह, मुकेश कुमार और महिला कांस्टेबल धना देवी शामिल थे।
ज्वैलरी शाॅप में चोरी का खुलासा, तीन लाख के गहने बरामद
रुद्रप्रयाग। 19-20 जून की रात को रुद्रप्रयाग बाजार में ज्वैलरी शाॅप में हुई चोरी का रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस ने तीन दिन के अंदर खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार कर चुराए गए गहने बरामद कर लिए हैं। वारदात में शामिल एक चोर फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।
राकेश वर्मा निवासी मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग ने 20 जून को कोतवाली रुद्रप्रयाग में तहरीर देकर बताया कि 19-20 जून की रात को अज्ञात लोगों ने मुख्य बाजार में स्थित उनकी दुकान गणेश ज्वेलर्स का शटर तोड़कर दुकान के अंदर से गहने इत्यादि चोरी कर लिए। रुद्रप्रयाग कोतवाली ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 भादवि केस दर्ज कर चोरों को पकड़ने में जुट गई।
कल रुद्रप्रयाग में पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कुवर सिंह बिष्ट एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाईं ने बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका। इन्होंने अपना नाम मोहम्मद शमशेर (23) पुत्र जुल्फिकार और फरमान (27) पुत्र शौकत दोनों निवासी मोहल्ला डांडी, रामपुर चुंगी के पास, थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया। इनकी हरकतें कुछ संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने कोतवाली लाकर इनसे सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दोनों और उनक एक अन्य साथी फारुख जो 19-20 जून की रात्रि को गोपेश्वर से ट्रक लेकर रुद्रप्रयाग आया था। रात्रि में उनके द्वारा ट्रक को रुद्रप्रयाग बाजार में खड़ाकर ट्रक की रोड निकालकर ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे गहने चुरा लिए थे। इसके पश्चात वे रात्रि में रुद्रप्रयाग से निकल गए परंतु रात्रि में नरकोटा के पास सड़क बंद होने के कारण वहां से वापस आकर तिलवाड़ा मयाली घनसाली रूट से हरिद्वार जाने के लिए निकले।
मयाली एवं घनसाली के मध्य ट्रक खराब होने के कारण वे ट्रक को वहीं खड़ा करके सामान को ट्रक में ही छिपाकर चले गए थे और अब मोटरसाइकिल से सामान एवं ट्रक को लेने के लिए रुद्रप्रयाग आ रहे थे।
पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर घनसाली मयाली रोड के बीच खड़े हुए ट्रक सहित इनके द्वारा चोरी किया गया सामान, गहने एवं शटर/ताला तोड़ने में प्रयुक्त की गयी लोहे की रोड को बरामद किया गया है। अभियुक्तों द्वारा उपयोग में लायी गयी मोटरसाइकिल को भी मोटर अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया है।
बरामदा माल का विवरण
बिछुए सफेद धातु के 205 जोड़े
सफेद धातु के बच्चों के 26 पेडेन्ट
सफेद धातु के घुंघरुओं का पैकेट
पीली धातु के 5 जोड़े कान चैन
02 पेडेन्ट गले के
05 मंगल सूत्र
09 नथ
01 जोड़ी पौंछी
04 गले का हार
10 गुलोबन्द एंव मिश्रित धातु के तीन कछुए हैंगशुई
26 जोड़ी पॉजेब सफेद धातु की
15 जोड़े कान की बाली सफेद धातु की
10 बड़े पत्ते सफेद धातु के मूर्ति चित्रित
05 जोड़े कान के झाले पीली धातु के
(बरामद माल की कीमत लगभग 2,85000 रुपये है। बरामद माल को शिकायतकर्ता द्वारा पहचान करना अपना होना बताया गया है।)
Pls clik
कुंभ फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड भाजपा दिग्गजों के साथ कैमरे में,देखें फोटो
उपचुनाव- सीएम तीरथ के सपोर्ट में उतरा खंडूडी गुट,कांग्रेस का हमला जारी
हरिद्वार कुम्भ कोरोना जांच घोटाला- हाईकोर्ट से आरोपी कंपनी को मिली राहत
कोरोना से 5 की मौत, 149 नये मरीज
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245