सीडीओ गहरवार ने की कई घण्टे पूछताछ
जांच में सहयोग करने आये हैं-मल्लिका पंत
लैब हायर नही की उन्हें काम दिया गया, जिस लैब ने जांच की उनसे सवाल करिये, हमें न घसीटे- शरत पंत
मीडिया से बातचीत में अपना नाम नही बताते हुए बार बार यह कहा कि वे max corporate service के पार्टनर हैं
एसआईटी भी पूछेगी सवाल
भाजपा नेताओं से करीबी संबंध बताए जा रहे हैं max कॉर्पोरेट सर्विसेज के शरत पंत के।
मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज, नलवा लैब हिसार व डॉ लाल चंदानी लैब दिल्ली पर एक लाख कुम्भ फर्जी कोरोना जांच घोटाले में मुकदमा दर्ज किया गया है। SIT, पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार।
हरिद्वार महाकुंभ मेला में कोरोना जांच घोटाला के आरोपी कंपनी मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज के शरत पंत व नलवा लैब से जुड़े अहम लोगों से सीडीओ सौरभ गहरवार ने छह घण्टे तक पूछताछ की।

आरोपी कंपनी मैक्स कोरपोरेट सर्विस और हिसार की नलवा लैब से जुड़े लोग गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार इन सभी से सुबह दस बजे से पूछताछ कर की। इस दौरान सीएमओ हरिद्वार डा. एसके झा व मेला स्वास्थ्य अफसर भी मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक शरत पंत और मल्लिका पंत ने कई अहम खुलासे किए हैं। दोनों से करीब छह घंटे सवाल जवाब हुए हैं। इस दौरान कई महतवपूर्ण् दस्तावेज भी सीडीओ ने अपने पास रखे हैं।

हालांकि आरोपियों से एसआईटी को भी सवाल जवाब करने हैं। एसआईटी के सूत्रों के अनुसार घोटाले के आरोपियों से शुक्रवार को पूछताछ की जा सकती है।
मैक्स के शरत पंत के भाजपा नेताओं से जुड़े हैं तार
कोरोना जांच करने वाली जिस एजेंसी को मेला प्रशासन ने ठेका दिया था उसके मालिक शरत पंत का सीधा लिंक भाजपा के कई बडे नेताओं से निकल रहा है। अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भी उन्होंने कई बडे नेताओं और मंत्रियों के साथ फोटो अपलोड किए हैं।

दिल्ली में शरत पंत मल्लिक पंत के साथ मैेक्स कोरपोरेट सर्विस चलाते हैं। इसी एजेंसी को भी कुंभ में कोरोना टेस्टिंग करने का काम दिया गया था। इस कंपनी ने दो अन्य लैब को जांच का कार्य सबलेट किया। इसके बाद महाकुम्भ में एक लाख फर्जी कोरोना जांच का मामला सामने आया।
Pls clik-महाकुम्भ कोरोना जांच से जुड़ी खबर पढिये
कुंभ फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड भाजपा दिग्गजों के साथ कैमरे में,देखें फोटो
..जब बच्चे मरने लगेंगे तब होंगी तैयारी ..हेल्थ सेक्रेटरी को फिर फटकार
ब्लैक फंगस से 5 व कोरोना से 3 डेथ


