हरिद्वार में ड्रग तस्करी में दो पुलिसकर्मी समेत छह ड्रग तस्कर गिरफ्तार

स्पेश्ल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई

हरिद्वार में चार ड्रग्स तस्कर और तस्करी में मदद करने वाले दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार। स्पेश्ल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने हरिद्वार में छह ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाही औरएक महिला शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से लाखों रुपये का मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है।
स्पेश्ल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर निवासी राहिल पुत्र मुस्तफा को उसके घर 189 ग्राम स्मैक कीमत करीब आठ लाख रुपये और 9700 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार सत्तार के कहने पर इस धंधे में आया। राहित ने बताया कि सत्तार को इस धन्धें में कुछ पुलिस कर्मी भी मदद करते हैं।


डसने बताया कि हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में रहने वाले इरफान से 15 किलो स्मैक के लिए बात की थी, जिसका पैसा सत्तार द्वारा दिया जाना था। उक्त स्मैक को छोटी-छोटी मात्रा में ज्वालापुर-हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में लड़कों के माध्यम से बेचा जाना था। इस पर पुलिस ने गैग के सरगना सत्तार पुत्र असग को रोहल्की थाना बहादराबाद से गिरफ्तार किया।


सत्तार ने पूछताछ में बताया कि इस गैग में गंगेष पत्नी स्व. मोहन लाल यादव निवासी कस्सावान भी शामिल है। वह पूर्व में उत्तरकाशी में नारकोटिक्स एक्ट में 10 साल की सजायाफता है। साथ ही बताया कि जनपद पुलिस की किसी भी कार्यवाही के लिए हरिद्वार के थाना ज्वालापुर पर नियुक्त कान्सटेबिल अमजद की ओर से उन्हें पुलिस के छापे की सूचना मिल जाती है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार एडीटीएफ में नियुक्त कान्सटेबिल रईसराजा एटीएफ टास्क फोर्स की किसी भी जानकारी की सूचना समय-समय पर देता रहता था।


पुलिस के मुताबिक सत्तार ज्वालापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरूद्व 38 मुकदमें दर्ज हैं। इस धंधे में उसका बेटा शाहरूख भी शामिल था। जिसे वर्ष 2019 में थाना रूड़की के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था। वह एक साल से जेल में है।


इस मामले में पुलिस ने गंगेश पत्नी स्व मोहन लाल को घर से 1.25 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसने भी बताया कि महिला पुलिस के विभिन्न कार्यालयों में अपने सम्पर्क सूत्रों से जानकारी लेकर वह गिरोह के सदस्यों को छापे की पूर्व सूचना देती थी।


आरोपी राहिल से पूछताछ से मिली जानकारी एवं तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पथरी निवासी इरफान को भी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। इस मामले में थाना ज्वालापुर में नियुक्त कांस्टेबल अमजद एवं हरिद्वार एडीटीएफ में नियुक्त कांस्टेबल रईस राजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

खास खास खबरें, pls clik

ब्रेकिंग- तकनीकी विवि के इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षाएं स्थगित

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *