दून में फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर का भंडाफोड़, 2 अरेस्ट

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। एसटीएफ ने देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक फर्जी अन्तरराष्ट्रीय काॅल सेन्टर का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर, तीन हैडफोन, एक वायरलेस राइटर, तीन पैन ड्राइव और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। दोनो के खिलाफ थाना पटेलनगर में धारा 420ए 120बी भादवि व 66 डी, 75 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।


पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं काननू व्यवस्था/एसटीएफ ने आज प्रेस काफ्रेंस में बताया कि एसटीएफ को पिछले कुछ समय से पटेलनगर क्षेत्र मे फर्जी काॅल सेंटर के संचालन की सचूना मिल रही थी। फर्जी काल सेन्टर में कार्य करने वाले लोग अमेरिकी नागरिकों को उनके कंप्यूटर/लैपटॉप सिस्टम सर्विस आदि के नाम पर कॉलकर ठगी करते थे।


इस सचूना पर पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के नेतत्ृव में एक टीम ने शुक्रवार को देर शाम पटेलनगर थाना क्षेत्र में गरुुराम राय पीजी कॉलेज के पास एक फ्लैट में फर्जी अंतरराष्ट्रीय काल सेन्टर पर दबिश दी। मौके पर दो व्यक्ति मौजदू थे। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वेे डेस्कटॉप और लैपटॉप से अमेरिकी नागरिकों को विभिन्न सॉफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उन्हें उनके सिस्टम की तकनीकी खराबी को ठीक करने का झांसा देकर उनसे सर्विस के नाम पर ठगी करते हैं। इस काम के लिए उन्होंने दो टोल फ्री नम्बर क्रय किए हैं। जो उनके लैपटॉप व कंप्यूटर पर मौजदू सॉफ्टवेयर से कनेक्टेड हैं। जैसे ही कोई अमेरिकी नागरिक अपने देश मे सिस्टम/डिवाइस के रिपेयर के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च करता है तो उन्हें उनका ही नंबर मिलता है।

इस नंबर पर उसके द्वारा कॉल करने काॅल सेंटर में काम करने वाले लोग संबंधित कम्पनी का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उनसे बात करते हैं तथा झांसा देकर उनके डिवाइस में Remote access Software install करवाकर उनके सिस्टम में काफी खराबी होना बताकर डिवाइस को ठीक करने के नाम पर 100 डालर से 900 डालर ले लेते हैं। कुछ कस्टमर चेक के माध्यम से भी पेमेन्ट करते हैं, जिसे अमेरिका में रहने वाली उनकी सहयोगी डमसपें के खाते मे जमा कराते हंै, जिसे वह अपना कमीशन काटकर उनका दिल्ली स्थित बैंक खाते में भेज देती है।


अभियुक्तों के तीन बैक खातांे ¼ PNB, HDFC, BANK OF INDIA ½ में लगभग एक करोड 10 लाख रुपये की धनराशि मिली, जिसे एसटीएफ ने बैंक शाखाओं से पत्राचार कर फ्रीज करा दिया है। साथ ही ईडी सहित अन्य विभिन्न एजेंसियों से इस धनरानश के संबंध में पत्राचार किया जा रहा है। साथ ही अमेरिका स्थित बैक ROYAL CREDIT UNION & QUIBICAL TECHNICAL SERVICES की संलिप्ता के सम्बन्ध में इण्टरपोल के माध्यम से पत्राचार किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. वैभव गप्तुा पत्रु अशोक कुमार गप्तुा निवासी इ-10, क्वीन्स अपार्टमेन्ट, निकट अइएसबीटी, देहरादून।
  2. सूद खान पत्रु मोहम्मद इकबाल निवासी मलूचन्द एन्क्लेव निकट निहाल रेजीडेन्सी,
    पटेलनगर देहरादून।

पुलिस टीम
जवाहर लाल (पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ)
विपिन बहुगुणा (उपनिरीक्षक)
नरोत्तम बिष्ट (उपनिरीक्षक)
देवेंद्र भारती (हे.का. प्रो. )
देवेंद्र ममगाईं (आरक्षी)
सधुीर केशला (आरक्षी)
संदेश यादव (आरक्षी)
कादर खान (आरक्षी)
दीपक तंवर(आरक्षी चालक)
स्थानीय पुलिस बल पटेलनगर
उपनिरीक्षक राजेंद्र
आरक्षी सूर्यप्रताप सिंह
आरक्षी धर्मवार

Pls clik

हाईकोर्ट- आईएएस की सैलरी रुके तभी कर्मचारियों के दर्द का पता चलेगा

सीएम तीरथ कैबिनेट के अहम फैसले

एक्शन- पूर्व आयुष निदेशक डा. अरुण त्रिपाठी के घपले की होगी जांच, अधिकारी नियुक्त

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *