इंदिरा पंचतत्व में विलीन,कोरोना की बंदिशें तोड़ सड़क पर उतरा जनसैलाब

राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

हजारों लोगों ने नम आंखों से दीदी को दी अंतिम विदाई

अविकल उत्त्तराखण्ड

हल्द्वानी।..जब तक सूरज-चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा…इंदिरा हृदयेश अमर रहे…  अपनी दीदी की अंतिम झलक पाने के लिए हल्द्वानी की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। भावनाओं के ज्वार में कोरोना की सभी बंदिशें ढह गई।

नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश का सोमवार की राजकीय सम्मान के साथ रानीबाग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदेयश पंचतत्व में विलीन हो गईं। उनके तीनों पुत्रों संजीव, सौरव व सुमित ने चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा सुबह साढ़े दस बजे उनके आवास से निकली। पार्थिव देह को एक घंटे स्वराज आश्रम में लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित कई मंत्रियों, राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों और समर्थकों ने अपनी प्रिय नेता को नम आखों से श्रद्धांजलि दी।

इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह नौ बजे उनके आवास से स्वराज आश्रम लाकर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। सुबह दस बजे स्वराज आश्रम से रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट के लिए उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। अंतिम यात्रा में समर्थकों की भीड़ से पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के पसीने छूट गए। नैनीताल रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी थी। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई जगह बैरिकेड लगा रखे थे। सड़कों पर नेता प्रतिपक्ष जिंदाबाद-अमर रहे के नारे गूंज रहे थे। करीब 11 बजे अंतिम यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर पहुंची।

इससे पहले डा. इंदिरा हृदेयश के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से उनके आवास पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हेलिकॉप्टर से गौलापार हेलीपैड पहुंचे। यहां से वह इंदिरा हृदयेश के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इंदिरा हृदेयश हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठ विकास के लिए लड़ती थीं। उनका निधन एक बड़ी क्षति है। राज्य सरकार उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो गए।

कल रविवार देर रात करीब 9.15 बजे  उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर पहुंच गया था। रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने वाहन रोक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित भी की। देर रात तक उनके घर में समर्थकों व सामाजिक व अन्य संगठनों के लोगों के आने का सिलिसिला जारी था।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख़्यमंत्री हरीश रावत, काबीना मंत्री बंशीधर भगत, हरक सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,   अरविंद पांडे, राज्यमंत्री रेखा आर्य और विधायक नवीन दुम्का  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश प्रीतम सिंह, काबीना मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़, सांसद अजय भट्ट, सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक हरीश धामी, मनोज रावत, पुष्कर सिंह धामी आदि ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्य्क्ष बेला तोलिया, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट समेत कई राजनैतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदेयश के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे।

Pls clik-स्वर्गीय इंदिरा से जुड़ी खबरें

हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में अंतिम दर्शन, राजकीय शोक की घोषणा

तीन जिलों के लिए खुली चारधाम यात्रा,कोविड कर्फ्यू 22 जून तक

📍Forest transfer

दो मुख्य वन संरक्षक के तबादले

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *