मंगलवार की सांय 5 बजकर 35 मिनट पर घाट बैंड के ऊपर पहाड़ी पर फटा बादल
चमोली जिले के घाट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज और बेघर हुए लोगों के भोजन व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगो को हुए नुकसान का आंकलन करते हुए प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए।
अविकल उत्त्तराखण्ड
चमोली
सोमवार को टिहरी व रुद्रप्रयाग जिले की आपदा के बाद मंगलवार को सीमांत चमोली जिले के विकास नगर घाट बैंड के मुख्य बाजार के ऊपर बादल फटने की घटना के बाद भारी मलबा लोगों के घरों में आ गया । सांय 5 बजकर 36 मिनट घाट की ऊपरी पहाड़ी पर बदल फटा। वीडियो में दिख रहा है कि पहाड़ी से पानी व मलबा कितनी तेजी से बाजार की तरफ आ रहा है। इससे घाट बाजार में अफरा तफरी मच गई । लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन बादल फटने की वजह से काफी मलवा लोगों के घरों में आ गया और जिससे काफी नुकसान की खबर है। हालांकि जनहानि होने की अभी तक जानकारी नहीं है।Uttarakhand, ghat, chamoli, cloud burst
तिलवाड़ा मयाली मोटर मार्ग पर banoli से थोड़ा आगे चांत के गधे रे में बादल फटने से सड़क ढाबा तथा खेतों को भारी नुकसान हुआ सड़क बंद हो चुकी है
चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट क्षेत्र में बादल फटने की सूचना है एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर रवाना हो गई है हालातों पर काबू पाया जा रहा है।Uttarakhand, ghat, chamoli, cloud burst
देखें वीडियो
Pls clik
टिहरी-रुद्रप्रयाग में बादल फटा, खेत -मकान-दुकान ध्वस्त,देखें वीडियो
कोरोना से 85 की मृत्यु, 7 हजार से अधिक संक्रमित, पुलिसकर्मी देंगे प्लाज़्मा,देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245