ब्रेकिंग आपदा- देवप्रयाग में बादल फटा, कई भवन धराशायी, देखें वीडियो

अविकल उत्त्तराखण्ड

देवप्रयाग। अलकनंदा व भागीरथी के संगम स्थल पर बसे देवप्रयाग में मंगलवार की सांय बादल फटने से भरीबतबहि हुई। आईआईटी समेत कई भवन मलबे से ढह गए।

मंगलवार की सांय 5 बजे बजे करीब *दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से आए भारी जलभराव के कारण थाना देवप्रयाग कस्बा क्षेत्रान्तर्गत शांति बाजार में बड़े-बड़े बोल्डरों एवं मलबे से कैन्तुरा स्वीट शॉप, अस्वाल ज्वेलर्स कंट्रोल की दुकान एवं आईटीआई, जरीन खान की फर्नीचर की दुकान व भट्ट पूजन सामग्री की दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई । मलबा नदी में समा गया।

आपदा की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया । थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं तथा श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है वर्तमान में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है

देखें वीडियो

Pls clik

मौतें 118, रेत में सिर गड़ाये सो रही सरकार,अफसरों पर बिफरी हाईकोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *