आपदा-अभागी तपोवन टनल से शवों का मिलना जारी, रविवार को मिले 6 शव

1- आठ फरवरी को टनल से मिले शव- आलम सिंह ,45 पुत्र सुन्दर सिह, निवासी टिहरी गढवाल

2- अनिल,30 पुत्र भगत निवासी कालसी देहरादून

3- जितेंद्र कुमार,38 पुत्र देशराज निवासी जम्बू कश्मीर

4- वेदप्रकाश पुत्र राजेन्द्र सिंह, नि.गोराखास,पो.जगतकेला, थाना, चिरवालाताल, गोरखपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष


5- धनुर्धारी पुत्र स्व. रामललित सिंह नि. गोराखास, पो.जगतकेला, थाना, चिरवालाताल, गोरखपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष

अविकल उत्त्तराखण्ड

तपोवन, जोशीमठ। आठ दिन से जारी लंबी ख़ुदायी के बाद आशंका के मुताबिक एनटीपीसी की तपोवन टनल से शवों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार तड़के टिहरी व कालसी के दो व्यक्तियों के शव मिलने के बाद रात 9 बजे तक तक यह संख्या छह तक पहुंच गई। इनमें 2 लोग उत्तर प्रदेश, 1 जम्मू कश्मीर व 2 लोग उत्त्तराखण्ड के थे। समाचार लिखे जाने तक टनल में मिले छठे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार टनल में ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से दम घुटने से मौत हुई। रविवार में रेस्क्यू अभियान में तपोवन टनल में 5 शव तथा रैणी क्षेत्र में 7 शव बरामद किए गए। मिलने वाले शवों को वहीं टनल से ही एम्बुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम।के लिए ले जाया गया। टनल में 35 से अधिक लोगों के फंसे होने की संभावना जतायी गयी थी।

रविवार को टनल में मिले शवों को बाहर लाते SDRF जवान

आठ दिन से टनल के मुहाने पर चिंतित बैठे परिजन अपनों का पार्थिव शरीर देख बिलखने लगे। आपदा मे लापता 206 लोगों मे से अभी तक 50 लोगों के शव विभिन्न स्थानों से बरामद हुए है। साथ ही दो लोग पहले जिन्दा मिले थे। अब 154 लोग लापता चल रहे है जिनकी तलाश जारी है।रविवार को जिले में 2 पूर्ण शव और 4 मानव अंगों का नियमानुसार 72  घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया।

सूचना विभाग व पुलिस मुख्यालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जनपद के तपोवन आपदा प्रभावित क्षेत्र में रविवार को अलग अलग स्थानों से 12 लोगों के शव बरामद किए गए। तपोवन टनल में 5 शव तथा रैणी क्षेत्र में 7 शव बरामद किए गए।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने उन्होंने रैणी एवं तपोवन टनल में युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में लापता लोगों के शव बरामद होने पर टीम को इसी तरह कार्य में तेजी लाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा रैणी क्षेत्र में जिला प्रशासन नेतृत्व मे एनडीआरएफ की टीम लगाकर मलवे में लापता लोगों की तलाश करायी जा रही है।

रविवार की सुबह टनल में शव बरामद होने की सूचना पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारी के साथ टनल के भीतर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया तथा बरामद शवो को पहचान एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए।

इधर, पुलिस उप महानिरीक्षक व प्रवक्ता नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 50 (चमोली- 41, रूद्रप्रयाग- 07, पौड़ी गढ़वाल- 01, टिहरी गढ़वाल- 01) के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। आज तपोवन टनल से 05, रैंणी गांव से 06, रूद्रप्रयाग से 01 कुल 12 शव बरामद किये गये हैं। लापता समस्त लोगों के सम्बन्ध में अब तक कोतवाली जोशीमठ में 32 एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है। इसके साथ ही जनपद चमोली के विभिन्न स्थानों से ही 23 मानव अंग भी बरामद किये गये हैं। बरामद सभी शवों एवं मानव अंगों का डीएनए सैम्पलिंग और संरक्षण के सभी मानदंडों का पालन कर सीएचसी जोशीमठ, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर एवं सीएचसी कर्णप्रयाग में शिनाख्त हेतु रखा गया था। शवों को नियमानुसार डिस्पोजल हेतु गठित कमेटी द्वारा अभी तक 32 शवों एवं 11 मानव अंगों का पूरे धार्मिक रीति रिवाजों एवं सम्मान के साथ दाह संस्कार करा दिया गया है।

रविवार को टनल में मिले शवों को एम्बुलेंस में ले जाते हुए

बरामद  50 शव, 22 अंगों में से 24 शवों तथा 01 अंग की शिनाख्त की जा चुकी है जिनका विवरण निम्नवत् हैः


1. नरेन्द्र लाल खनेड़ा पुत्र ऐतवारी लाल खनेड़ा, निवासी तपोवन, जोशीमठ उम्र 48 वर्ष
2. जितेन्द्र थापा पुत्र खेम बहादुर निवासी लच्छीवाली, डोईवाला देहरादून, उम्र 31 वर्ष
3. अवधेश पुत्र श्री ललता प्रसाद नि. इच्छानगर माँझा थाना सिंघाई जिला लखीमपुरखीरी उ0प्र0,उम्र 21 वर्ष
4. दीपक कुमार टम्टा पुत्र श्री रमेश राम निवासी ग्राम भतीडा जिला बागेश्वर उम्र 28 वर्ष,
5. का0 18  स0पु0 बलवीर गडिया पुत्र श्री हैयात सिंह नि0 ग्राम गाडी प0वृ0 गौंणा तह0 व जिला चमोली हाल- रैंणी पुलिस गार्द,
6. हे0का0प्रो0 मनोज चैधरी पुत्र स्व0 जसवंत सिंह चैधरी निवासी बैनोली प0वृ0 बैनोली तहसील कर्णप्रयाग उम्र 41 वर्ष, हाल- रैंणी पुलिस गार्द,
7. राहुल कुमार पुत्र भगवती प्रसाद,निवासी ग्राम रावली महदूत, थाना सिडकुल, हरिद्वार, उम्र 26 वर्ष
8. अजय शर्मा पुत्र श्री बाबू लाल निवासी ग्राम गणेशपुर थाना पिशावा, तह0 खैर, जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, उम्र 32 वर्ष
9. रविन्द्र सिंह पुत्र श्री नैन सिंह नि. ग्राम कालिका, थाना धारचुला उत्तरकाशी उम्र 35 वर्ष हाल-एन.टी.पी.सी. तपोवन
10. सूरज कुमार पुत्र स्व. बेचूलाल नि. ग्राम बाबूपुर, पो. बेलराया, कोतवाली तिकुनिया, जिला लखीमपुर खीर, उ0प्र0
11. बिमलेश पुत्र बन्दाप्रसाद निवासी बाबूपुरवा, बिलेरिया, जनपद खीरी (उ0प्र0) उम्र लगभग 35 वर्ष
12. विशारद पुत्र अली मौहम्मद निवासी श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, उम्र 50 वर्ष,
13. बिक्की कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर, पो0 तलहेड़ी, देवबन्द, उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
14. आलम सिंह पुत्र सुन्दर सिंह नि. लोयल डोगी पो. गुलर, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल, 45 वर्ष
15. अनिल पुत्र भगतू नि. ददोली समाल्टा तह.ध्थाना कालसी देहरादून, उम्र 30 वर्ष
16. जितेन्द्र कुमार पुत्र देवराज नि. भारा सेरी, जनपद डोडा, जम्मू-कश्मीर, उम्र 38 वर्ष
17. शेषनाथ पुत्र जयराम निवासी एफ-51 नीलम बाटा रोड़ कालीमाता मन्दिर फरीदाबाद, हरियाणा 50 वर्ष
18. जितेन्द्र धनाई पुत्र मातवर सिंह नि. रोलाकोट थाना लम्बगाँव, प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल, उम्र 29 वर्ष
19. सूरज ठाकुर पुत्र श्रीनिवास नि. तीनपरसा रामपुर कुशीनगर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
20. जुगल किशोर पुत्र रामकुमार नि. मेहलवा, सुखशान्त थाना नाँगल, पंजाब उम्र 36 वर्ष
21. राकेश कुमार पुत्र रोहनराम नि. बोहल, थाना पालमपुर हिमांचल प्रदेश उम्र 32 वर्ष
22. हरपाल सिंह पुत्र बलवन्त नि. ग्राम रतनी, पो. भगवती, थराली चमोली उम्र 32 वर्ष
23. वेदप्रकाश पुत्र राजेन्द्र सिंह, नि.गोराखास,पो.जगतकेला, थाना, चिरवालाताल, गोरखपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
24. धनुर्धारी पुत्र स्व. रामललित सिंह नि. गोराखास, पो.जगतकेला, थाना, चिरवालाताल, गोरखपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
25. स्वतंत्र प्रिय पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला नि. 537घध्313 श्रीनगर कॉलोनी, मडियाऊँ, लखनऊ उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष

इसके बाद जिलाधिकारी रैणी पहुंचे जहां उन्होंने रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया।तपोवन बैराज परिसर में दोनों और पोकलैंड, जेसीबी मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं।जबकि बाढ़ प्रभावित नदी किनारे में जिला प्रशासन के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा खोजबीन कार्य गतिमान है।

रविवार को मिले शवों की शिनाख्त

आलम सिंह पुत्र सुन्दर सिह, निवासी टिहरी गढवाल, अनिल पुत्र भगत निवासी कालसी देहरादून,जीतेंद्र कुमार पुत्र देशराज निवासी जम्बू कश्मीर, शेष नाथ पुत्र जय राम निवासी फरीदाबाद, जितेंद्र धनाई पुत्र मतवार सिंह निवासी टिहरी,
सूरज ठाकुर पुत्र श्रीनिवास रामपुर कुशीनगर, जुगल किशोर पुत्र राम कुमार निवासी पंजाब, राकेश कपूर पुत्र रोहन राम निवासी हिमाचल प्रदेश, हरपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी चमोली, वेद प्रकाश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गोरखपुर, धनुर्धारी पुत्र राम ललित सिंह निवासी गोरखपुर के रहने वाले थे।

दूसरी ओर, जिला प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन किट, मेडिकल एंव अन्य रोजमर्रा की जरूरतों की आपूर्ति करने में दिनरात जुटा है। प्रभावित गांवों में हालात सामान्य होने लगे है।

रैणी पल्ली मे भी ब्रिज निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। यहां पर क्षत्रिग्रस्त पेयजल लाईन को अस्थायी तौर पर ठीक किया गया है।तपोवन में ट्राली से आवाजाही सुचारू ढंग से चल रही है। जुगजू में भी लोनिवि द्वारा ट्राली लगाने का काम जारी है।

मेडिकल टीम प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।
अब तक 998 मरीजों का उपचार किया गया।हैली से इधर उधर फंसे 445 लोगों को उनके गतंव्य तक भेजा गया।

प्रभावित परिवारों में अब तक 515 राशन किट बांटे जा चुके हैं। जबकि 36 सोलर लाइट उपलब्ध कराई गई। पशुपालन विभाग द्वारा रैणी में 25 फीड ब्लाक बांटे गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में 8 मृतकों के परिजनों तथा चार घायलों को सहायता राशि और एक परिवार को गृह अनुदान राशि दी गई।
वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा प्रभावित गाव में पहुंच कर उनकी कुशलक्षेम पूछी गई।

तपोवन घटना स्थल पर गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन, डीआईजी आईटीबीपी अपर्णा सिंह,
डीआईजी पुलिस नीरू गर्ग, एनडीआरएफ के कमांडर पी के. तिवारी, एसडीआरएफ के कमांडर नवनीत भुल्लर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस की देखरेख में उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0135-2712685 एवं मोबाइल नम्बर 9411112985 है। आपदा में लापता हुए लोगों की सूची एवं बरामद हुए शवों की पहचान हेतु अन्य राज्यों की पुलिस से भी लगातार पत्राचार किया गया है। शवों से मिले आभूषण, टैटू एवं अन्य पहचान चिन्हों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है। जनपद चमोली में स्थापित कन्ट्रोल रूम का नम्बर 01372-251487 एवं मोबाइल नम्बर 9084127503 है।

Plss clik ,आपदा की अन्य खबरें

जोशीमठ- तपोवन में ग्लेशियर टूटा,ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह,देखें वीडियो

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *