हेलीकॉप्टर के छिड़काव से धधक रहे जंगल की लपटें थामने की कवायद

Uttarakhand forest fire 2021
टिहरी लेक से पानी भरता एयरफोर्स का हेलीकाप्टर

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड के जंगलों मे लगी आग बुझाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकाप्टर ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। को कोटी कॉलोनी के निकट टिहरी झील से हेलीकाप्टर ने 5 हजार लीटर की बास्केट में पानी भरा। और अदवाणी के जंगलों में लगी आग पर छिड़काव किया। दिन भर में 10 से 12 चक्कर लगा कर आग बुझाई जाएगी। source- ANI

देखें वीडियो

उत्त्तराखण्ड की वनाग्नि ( Uttarakhand forest fire 2021 )को लेकर सीएम तीरथ ने गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी थी। गृह मंत्री ने दो हेलीकॉप्टर मुहैया कराए। इन हेलीकाप्टर की मदद से गढ़वाल व कुमायूँ के जंगलों में लगी आग को बुझाया जा रहा है।

Uttarakhand forest fire 2021

उत्त्तराखण्ड के जंगलों की आग से 4 लोग व 7 पशुओं की मौत हो चुकी है। लगभग 1400 हेक्टेयर जंगल खाक हो चुका है। और 40 लाख की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। Uttarakhand forest fire 2021

वनाग्नि से जुड़ी खबरें,pls clik

वनाग्नि-चौबीस घण्टे में सवा लाख की वन संपदा खाक ,कुल नुकसान 40 लाख,1359 हे.जंगल जला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *