अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के जंगलों मे लगी आग बुझाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकाप्टर ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। को कोटी कॉलोनी के निकट टिहरी झील से हेलीकाप्टर ने 5 हजार लीटर की बास्केट में पानी भरा। और अदवाणी के जंगलों में लगी आग पर छिड़काव किया। दिन भर में 10 से 12 चक्कर लगा कर आग बुझाई जाएगी। source- ANI
देखें वीडियो
#WATCH: Indian Air Force's helicopter participates in fire fighting operations in nearby jungles in Koti Colony area of Tehri Garhwal. Water collected from Tehri lake being sprinkled with the help of a 5000-litre capacity bucket. In 1st round, water sprinkled in forest in Adwani. pic.twitter.com/hp5DlO5o6f
— ANI (@ANI) April 5, 2021
उत्त्तराखण्ड की वनाग्नि ( Uttarakhand forest fire 2021 )को लेकर सीएम तीरथ ने गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी थी। गृह मंत्री ने दो हेलीकॉप्टर मुहैया कराए। इन हेलीकाप्टर की मदद से गढ़वाल व कुमायूँ के जंगलों में लगी आग को बुझाया जा रहा है।
उत्त्तराखण्ड के जंगलों की आग से 4 लोग व 7 पशुओं की मौत हो चुकी है। लगभग 1400 हेक्टेयर जंगल खाक हो चुका है। और 40 लाख की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। Uttarakhand forest fire 2021
वनाग्नि से जुड़ी खबरें,pls clik
वनाग्नि-चौबीस घण्टे में सवा लाख की वन संपदा खाक ,कुल नुकसान 40 लाख,1359 हे.जंगल जला
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245