अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। राज्यपाल ने चमोली हादसे पर शोक व्यक्त किया। मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राहत और बचाव कार्य में लगी एजेंसियों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा है कि जिस प्रकार विषम परिस्थितियों में जवानों बे लोगों की जानें बचाई हैं वो सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि फँसे लोगों को सकुशल सुरक्षित बचा लिया जाएगा।
इससे पूर्व राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने चमोली में प्राकृतिक आपदा और नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात करके अद्यतन स्थिति की जानकारी ली । राज्यपाल श्रीमती मौर्य वरिष्ठ अधिकारियों के निरंतर संपर्क में है । राज्यपाल श्रीमती मौर्य राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में निरंतर जानकारी ले रही हैं।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस , आपदा प्रबंधन विभाग आईटीबीपी, एनडीआरएफ़ राहत और बचाव में लगे है। प्रभावित क्षेत्र में लोग धैर्य बनाए रखें तथा अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें | सरकार ऐहतियातन सभी जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने घटना से प्रभावित लोगों की कुशलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है ।
Pls clik more news
जोशीमठ- तपोवन में ग्लेशियर टूटा,ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह,देखें वीडियो
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245