ब्रेकिंग न्यूजः उत्तराखंड के काल बनकर टूटी बारिश, चार लोगों की मौत, दो लापता और दो घायल
चकराता/नैनीताल। देहरादून जिले की चकराता तहसील में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। उधर, बाजपुर में भी बारिश से एक मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, भवाली में मकान की दीवार गिरने से दो लोग घायल हो गए।
चकराता तहसील के बिजनू ग्रामसभा में गुरुवार सुबह बादल फटा, जिससे मलबे में दबकर कोल्हा गांव के मुन्ना दास और एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि, दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता में एक बच्ची भी शामिल है। स्थानीय ग्रामीण मौके पर राहत कार्य मे जुटे हुए हैं। तहसील प्रशासन और एसडीआर की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि बादल नही फटा है बल्कि बिजली गिरी है और मलबा आया है, जिससे यह घटना घटी है।
उधर, बाजपुर में एक मकान टूटने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई तथा भवाली में एक घर की सुरक्षा दीवार टूटने के उसके मलबे में दबकर दो लोग घायल हो गए।
उत्त्तराखण्ड में बीते 48 घण्टे से जारी बारिश सर गढ़वाल व कुमायूँ में काफी नुकसान की खबर है। चक्रया तहसील में बादल फटने से कोल्हा गांव के चार लोग लापता है( देखें नीचे link)। नैनीताल इलाके में भी बारिश से मकानों को नुकसान पहुंचा है। बचाव कार्य शुरू हो गए हैं।
सुरेंद्र रावत/अविकल उत्त्तराखण्ड
चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास गदेरा उफान पर, बीच गदेरे में फंसा ट्रक, बाल बाल बची चालक की जान, लगातार बारिश के चलते पड़गासी, पटुडी ललामबगड के परिवारों में दहशत। प्रशांसन बनाये रखा है नजर।

चमोली जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाम बागड़ के पास गधेड़ा उफान पर आ गया है बद्रीनाथ के लिए माल सप्लाई कर रहा एक ट्रक बीच गधे में फस गया है जिसमें चालक और सह चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई ।
वहीं आसपास के गांव गजरे के उफान को देखते हुए दहशत में हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई है और प्रशासन मौके पर लगातार नजर बनाए हुए हैं ग्रामीणों का कहना है कि मई-जून के माह में इस तरह के हालात कभी देखने को नहीं मिले लगातार बारिश से गदेरे उफान ऊपर आ रहे हैं।

Pls clik-चकराता में फटा बादल फटा
ब्रेकिंग- उत्तराखंड आपदा में चार लोगों की मौत, दो लापता दो घायल
ब्रेकिंग-चकराता के बिजनाड में बादल फटा,कोल्हा गांव के चार लोग लापता
पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र भंडारी व रंगकर्मी रामरतन काला का कोटद्वार में निधन
आईएफएस सुबुद्धि व इंद्रपाल का तबादला निरस्त, खच वन अधिकारियों के तबादले


