10 जून को चौबट्टाखाल के डबरा गांव में महिला को बनाया था निवाला
अविकल उत्त्तराखण्ड
बीरोंखाल। पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल विकासखंड के ग्राम सभा बमराड़ी के ग्राम भैंसोड़ा सावली निवासी दिनेश चन्द्र ढौंडियाल पुत्र राम लाल ढौंडियाल को सोमवार की सुबह लगभग 7:30 बजे पास के जंगल में गुलदार ने हमला कर मार डाला।

मिली सूचना के अनुसार वन मंत्री हरक सिंह के निर्देश पर गुलदार को आदमखोर घोषित कर पकड़ने व नष्ट करने के आदेश दिए हैं।
इससे पूर्व, तहसील चौबट्टाखाल के अन्तर्गत ग्राम डबरा की महिला गोदाम्बरी देवी को 10 जून को आदमखोर गुलदार ने शिकार बना लिया था। इसी दिन ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया। और उसी दिन रात 8 बजे शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार को मार गिराया था।
इधर, गुलदार के बढ़ रहे हमले को लेकर स्थानीय निवासी सुभाष चन्द्र नौटियाल ने ग्रामीणों के साथ वेबिनार के जरिये जंगली जानवरों के हमले रोकने व वन विभाग की भूमिका पर विचार किया।
वन अधिनियम में आवश्यक संशोधन की मांग की गई।
Pls clik-गुलदार के हमले की अन्य खबरें
ब्रेकिंग- सुबह महिला को मारने वाली मादा गुलदार सांझ ढलते ही हुई ढेर
उत्तराखंड पुलिस में 41 सब इस्पेक्टरों के ट्रांसफर, देखें सूची
पड़ताल-बड़ासी पुल – गले नहीं उतरा इंजीनियर जीत सिंह रावत का निलंबन
सीमांत चमोली के किमोठा गांव की महिलाओं ने ऐसे मनाया योग डे, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो


