रुद्रपुर पशु आहारशाला व पंजाब की फर्म के रेट में लगभग डेढ़ गुने का अंतर देखा गया
टेंडर की शर्तों के अनुसार पशु आहार का ढुलान भी आपूर्तिकर्ता फर्म को ही करना था
गठित समिति ने ही पशु आहार की दरें तय की
बीते 26 दिसम्बर को “अविकल उत्त्तराखण्ड” में वॉयरल हुआ था भेड़-बकरी पशु आहार में घपला
पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में ऊंची दरों पर सप्लाई किया पंजाब की फर्म ने पशु आहार
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड की फर्म के टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने के कारण भेड़ बकरी पशु आहार का टेंडर पंजाब की फर्म को दिया गया। इसके अलावा हल्द्वानी की उत्त्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन ने भी टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अमरोहा, उत्तर प्रदेश की फर्म ने टेंडर में भाग लिया। टेंडर प्रक्रिया के पूरे नियमों का पालन करते हुए उच्च कोटि के पशु आहार की खरीद की गई।
उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड की ओर से दी गयी जानकारी में ऐसा कहा गया है।
गौरतलब है कि 26 दिसंबर को “अविकल उत्त्तराखण्ड” न्यूज़ पोर्टल में भेड़ बकरी पशु आहार की सप्लाई का ठेका पंजाब की फर्म को देने सम्बन्धी समाचार वॉयरल किया था (देखें नीचे लिंक)। सूचना के जन अधिकार से मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी जिले में भेड़ बकरी के आहार की आपूर्ति व ढुलान में सरकारी धन के अपव्यय को रेखांकित किया था।
पीपल फार एनिमल संस्था की ट्रस्टी गौरी मौलेखी ने इस बाबत मुख्य सचिव ओमप्रकाश को जांच के बाबत पत्र लिखा।
बोर्ड के सीईओ डॉ अविनाश आनन्द का कहना है कि पशु आहार की खरीद नियमों के तहत की गई है। इस बाबत विभाग के स्पष्टीकरण में कहा गया है कि उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा सभी राजकीय भेड़ बकरी प्रजनन प्रक्षेत्रों पर एक समान, निर्धारित मानकों के अनुरूप उच्च कोटि के भेड़ बकरी आहार की उपलब्धता, प्रक्षेत्र पर स्थित स्टोर कक्ष पर आहार पहुंचाने की व्यवस्था, आहार की प्रयोगशाला सैंपल जाॅच आदि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये प्रतिष्ठित भेड़ बकरी आहार निर्माता/आपूर्तिकर्ता से ई-निविदा के माध्यम से दरें आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया था।
विभागीय सूत्रों के अनुसार सक्षम अधिकारी से स्वीकृति के उपरान्त प्रथम ई-निविदा 5 मार्च 2019 को आमंत्रित की गयी। जिसके लिये मानक व शर्ते निर्धारित की गयी। प्रथम और द्वितीय बार में किसी भी निविदाकर्ता द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया।
तीसरी बार निम्न तीन निविदाकर्ताओं Sardar Cattle and Goat Feed Nirmata M/S Sudharma Industries, Khanna, Punjab Authorized Distributor -M/S Gulri Feed Suppliers, 4 Malviya Road Dehradun, Roshan Lal Gurbax Singh Arath Bazar Saharanpur Rd, Dehradun and Sharda Enterprise Mandi Dhaaura Amroha (U.P) द्वारा टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया गया।
आंचल पशुआहार निर्माणशाला ,रूद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) इकाई, उत्तराखण्ड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, हल्द्वानी द्वारा तीसरी बार भी निविदा प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया गया।
3 अक्टूबर 2019 को Technical Bid Evaluation के दौरान 2 ही निविदाकर्ता का चयन बोर्ड द्वारा गठित समिति द्वारा किया गया। सक्षम अधिकारी के स्वीकृति उपरान्त 02 निविदाकर्ताओं का Financial Bid Evaluation किया गया।
निविदाकर्ता के चयन उपरान्त मुख्य अधिशासी अधिकारी, यूएसडब्ल्यूडीबी की अध्यक्षता में Sardar Cattle and Goat Feed Nirmata M/S Sudharma Industries, Khanna, Punjab Authorized Distributor -M/S Gulri Feed Suppliers, 4 Malviya Road Dehradun के साथ 17 अक्टूबर 2019 को Negotiation बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भेड़ बकरी आहार शशक पशुआहार की दरें तय की गई और Sardar Cattle and Goat Feed Nirmata M/S Sudharma Industries, Khanna, Punjab Authorized Distributor -M/S Gulri Feed Suppliers, 4 Malviya Road Dehradun को उत्तराखण्ड भेड एवं ऊन विकास बोर्ड, देहरादून के नियंत्रणाधीन राजकीय भेड-बकरी प्रजनन प्रक्षेत्रों हेतु आहार की आपूर्ति के आदेश अनुबंध के अन्तर्गत निर्गत किये गये। बोर्ड को बजट उपलब्ध ना होेने की दशा में पशु आहार के बिलों का भुगतान सम्बन्धित जनपद के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के माध्यम से किया गया।
यह भी शर्त रखी गयी थी कि अनुबंधित आपूर्तिकर्ता को प्रत्येक दशा में पशुआहार की आपूर्ति संबंधित प्रक्षेत्र/अनुष्ठान/गोदाम के अन्दर करनी होगी तथा बिल भुगतान हेतु निर्धारित प्रारूप पर प्राप्ति रसीद प्रस्तुत करने के उपरान्त ही भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।
अनुबंधित आपूर्तिकर्ता द्वारा प्रत्येक प्रक्षेत्र, अनुष्ठान गोदाम पर आपूर्ति किए गए पशुआहार के प्रत्येक लाॅट की तीन सीलबन्ध प्रतियों में सैम्पलिंग करनी होगी। इनमें से एक सैम्पल आपूर्तिकर्ता द्वारा स्वयं सुरक्षित रखी जाएगी। दूसरा सैम्पल संबंधित प्रभारी द्वारा प्रयोगशाला जाॅच हेतु भेजा जाएगा तथा तीसरा सैम्पल अपने पास सुरक्षित रखना होगा। प्रयोगशाला जाॅच के आधार पर आपूर्ति किए गए पशुआहार Cost Adjustment निर्धारित Formula के आधार पर करते हुए आपूर्तिकर्ता को तद्नुसार ही भुगतान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर पशु आहारशाला व पंजाब की फर्म के रेट में लगभग 1400 रुपए प्रति कुन्तल का अंतर देखा गया। यह भी एक बड़ा पेंच है इस पूरे मामले का। पशु आहार की दरों में आदर इसी डेढ़ गुने के अंतर की तस्वीर आरटीआई से मिले दस्तावेजों से हो रही है।
पशु आहार घपला, plss clik
भेड़-बकरियों के चारा खरीद में घपला! पंजाब की फर्म से डेढ़ गुना अधिक दाम में खरीदा पशु आहार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245