रविवार की दोपहर जिला प्रशासन व वन अफसरों के साथ होगी बैठक
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी भीषण आग को देखते हुए सीएम तीरथ रावत ने गृह मंत्री अमित शाह को हालात से अवगत कराया। रविवार को सीएम ने फोन पर गृह मंत्री से गढ़वाल व कुमायूँ के लिए हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा NDRF व अन्य सपोर्ट सिस्टम की भी मांग की।
गृह मंत्री शाह ने उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए केंद्र से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।
इसके अलावा सीएम तीरथ रावत ने वनाग्नि को घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन, वन विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार की दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग बैठक बुलाई है।
इन दिनों उत्त्तराखण्ड के कई जिलों के जंगल धू धू कर जल रहे हैं। करीब 1500 हेक्टेयर जंगल अभी तक आग की भेंट चढ़ चुके हैं। कई जंगली जानवर व पशु पक्षी के भी आग में जलने की खबर है। इसके अलावा जंगल की आग बुझाते कुछ लोग झुलसे भी हैं।
Pls clik, अन्य खबरें
उत्त्तराखण्ड वनाग्नि- चार की मौत, दो घायल,38 लाख की वन संपदा खाक
दर्दनाक हादसा- टिहरी के जंगल में मिले चार दोस्तों के शव
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245