कई पशु -पक्षी भी हुए प्रभावित
आग बुझाने में 12 हजार वनकर्मी जुटे
चार जिले सर्वाधिक प्रभावित, 1292 हे.जंगल खाक
अविकल उत्त्तराखण्ड
उत्त्तराखण्ड। उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग से झुलस कर अबतक चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दो लोग घायल हुए हैं। सात पशुओं के भी आग में जलकर जान गंवा चुके है। जबकि 22 पशु-पक्षी आग में झुलस कर घायल हुए।
तीन अप्रैल के वन विभाग के बुलेटिन के मुताबिक उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग से 38 लाख का नुकसान हुआ है।

तीन अप्रैल तक मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 1292 हेक्टेयर जंगल खाक हो चुका है। राज्य जे 13 में से 4 जिलों में आग ने विकराल रूप अख्तियार किया हुआ है।
वन विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी में विकराल रूप अख्तियार कर लिया है। वह विभाग ने प्रदेश में 40 स्थानों में एक्टिव फायर की बात स्वीकार की है।
इस आग को बुझाने में 12 हजार वनकर्मी जुटे हुए हैं। जबकि 1300 फायर क्रू स्टेशन बनाये गए हैं।Uttarakhand forest fire 2021

जंगल की आग-सीएम तीरथ ने गृह मंत्री शाह से मांगी मदद
रविवार की दोपहर जिला प्रशासन व वन अफसरों के साथ होगी बैठक
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी भीषण आग को देखते हुए सीएम तीरथ रावत ने गृह मंत्री अमित शाह को हालात से अवगत कराया। सीएम ने गृह मंत्री से गढ़वाल व कुमायूँ के लिए हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा NDRF व अन्य सपोर्ट सिस्टम की भी मांग की।

गृह मंत्री शाह ने उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए केंद्र से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।
इसके अलावा सीएम तीरथ रावत ने वनाग्नि को घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन, वन विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार की दोपहर बैठक बुलाई है।
Pls clik, forest fire 2021 uttarakhand
जंगल की आग-सीएम तीरथ ने गृह मंत्री शाह से मांगी मदद

