गढ़वाल विवि – अंक सुधार / बैक परीक्षा, करें ऑनलाइन आवेदन, देखें आदेश

परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जायेगी। छात्र-छात्रायें विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.online.hnbgu.ac.in पर लॉगइन (login) कर अपना परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं।

अविकल उत्त्तराखण्ड

श्रीनगर।हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल सी.बी.सी.एस. विषम (Odd) सेमेस्टर/ वार्षिक (मुख्य व्या०) परीक्षा आवेदन पत्र मुख्य एवं अंकसुधार (बैक पेपर) 2020-21 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं

एतद्वारा परिसरों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनके U.G./P.G. I Semester) odd सेमेस्टर की मुख्य / व्यावसायिक एंव अंकसुधार परीक्षाओं (जो कि MCQ/ OMR की प्रणाली के माध्यम से सम्पादित की जायेगी) हेतु परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरे जायेंगे। परीक्षा तिथि पृथक से घोषित की जायेगी। छात्र-छात्रायें विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.online.hnbgu.ac.in पर लॉगइन (login) कर अपना परीक्षा आवेदन पत्र निम्नलिखित तिथिवार ऑनलाइन भर सकते हैं।

Garhwal university shrinagar uttarakhand

1. छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि 01-06-2021 2. छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20-06-2021

3. छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा रसीद की प्रिंट प्रति महाविद्यालय / संस्थान / परिसर में जमा करने की अंतिम तिथि 25-06-2021

4 महाविद्यालय / संस्थान / परिसर द्वारा सत्यापन करने के पश्चात् नामांकन आवेदन पत्र तथा समस्त सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र एवं प्रमाणित रोललिस्ट विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30-06-2021 परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया चरणबद्ध पूर्ण होगी।

चरण 1: परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जायेंगे चरण 2 ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में उपलब्ध लिंक के माध्यम से शुल्क जमा किया जा सकता है।

चरण 3 – महाविद्यालय / संस्थान / परिसर छात्र के परीक्षा आवेदन पत्र को ऑनलाइन स्वीकृत / अनुमोदित करेगा। चरण 4 महाविद्यालय / संस्थान / परिसर की स्वीकृत / वेरिफिकेशन के पश्चात् ही छात्र आना प्रवेश पत्र एवं नामांकन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकता है। यदि किसी छात्र / छात्रा को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो छात्र सम्बन्धित महाविद्यालय / संस्थान / परिसर से सम्पर्क करें अथवा कोर्डिनेटर ईग्वनेंस की मेल आई-डी hnbgudpu@gmail.com या hnbguegovernance@gmail.com पर मेल करके समाधान पा सकते हैं।

Pls clik

माध्यमिक शिक्षा में अनुकम्पा तबादले का प्रस्ताव शासन के विचारार्थ भेजा

कोरोना से 52 की डेथ, 8 बैकलॉग, कुल 60 डेथ, 1942 पॉजिटिव

ब्रेकिंग-  बरेली की स्मैक डीलर महिला अरेस्ट, पति फरार, उत्त्तराखण्ड STF का एक्शन

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *