अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून/दिल्ली। उत्त्तराखण्ड से दिल्ली तक नियमितीकरण की एक सूत्री मांग को लेकर उपनल कर्मचारी महासंघ ने पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार किया। उपनल कर्मचारी महासंघ से जुड़े करीब 5000 कर्मियों ने 13 जिलों वह दिल्ली में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

दिल्ली में उत्तराखंड निवास में कार्यरत लगभग 35 उपनल कर्मचारियों ने अपनी मांग के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया । इधर, देहरादून में एकता विहार,सहस्त्रधारा में भारी संख्या में होटल कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया । इस मौके पर उत्तराखंड उपनल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुशाग्र जोशी ने कहा कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय के फैसलों की अवज्ञा कर रही है।

उच्च न्यायालय ने साफ कहा है कि उपनल कर्मियों का 1 साल के अंदर नियमितीकरण किया जाए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार पूरे नियमितीकरण नहीं करती है तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। वक्ताओं ने कहा कि 23 फरवरी को भी धरना स्थल पर कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।