दिसम्बर 2021 तक पूरा हो निर्माण कार्य
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। उत्तराखण्ड निवास का निर्माण दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर दिया जाये। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी, लोक निर्माण व राज्य संपत्ति रमेश कुमार सुधांशु ने रविवार को निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
नई दिल्ली में 93 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन उत्तराखण्ड निवास के निरीक्षण के दौरान आईएएस सुधांशु ने परियोजना प्रबंधन को कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूरा किया जाना चाहिए।
उत्तराखण्ड निवास का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर इंजीनियर राकेश चन्द्र, परियोजना प्रबन्धन निर्माण इकाई(खेल) उत्तराखण्ड पेयजल निगम, अपर सहायक अभियंता अरविन्द सैनी, उत्तराखण्ड सदन के वरिष्ठ व्यवस्थाधिकारी रंजन मिश्रा, शिवनाथ सिंह, महाप्रबन्धक, हरिओम प्रोजेक्टस् प्रा0 लि0(कार्यदायी कम्पनी) उपस्थित थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245