कर्नल आप के हुए, भाजपा-कांग्रेस ने एक दूसरे के घोटाले छुपाए -केजरीवाल

रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने सोमवार को आप की सदस्यता ली

नवनिर्माण व बदलाव की नयी तस्वीर बनाएंगे

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। आम आदमी पार्टी के बढ़ रहे कुनबे में
रिटायर्ड कर्नल अजय  कोठियाल का नाम भी जुड़ गया। कोठियाल सोमवार को एक सादे समारोह में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

देहरादून में आहूत एक सादे समारोह में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थित में आप की सदस्यता ली। इस दौरान वर्चुअली दिल्ली से आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी जुड़े जिन्होंने कर्नल को सच्चा सिपाही बताते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कही। उन्होंने कहा,आज उत्तराखंड में बेरोजगारी,पलायन जैसी बड़ी बड़ी समस्याएं हैं जिन्हें पिछले 20 सालों से बीजेपी कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार से बदलना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा अब कर्नल के आने से आप इनके भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी और उत्तराखंड में बदलाव की नई तस्वीर तैयार करेगी।

पिछले 20 सालों से उत्तराखंड को कुछ नहीं मिला ,स्कूल बंद हो रहे ,पलायन ने गांव वीरान कर दिया। भाजपा-कांग्रेस के राज में कई बार नेताओं के भ्रष्टाचार के मामले आए, लेकिन आज तक किसी भी दल ने एक दूसरे की जांच नहीं की। ये दोनों दल केवल मलाई खाना जानते हैं और जनता को लूटना जानते हैं ।

बीजेपी पर पलटवार करते केजरीवाल ने कहा,चार साल बाद इन्होंने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया ,कहा इन्होंने कोई काम नहीं किया।  नया सीएम आया, उसने पुराने के फैसले बदल दिए ।  उन्होंने कहा ,उत्तराखंड  का पानी और उत्तराखंड की जवानी अब बर्बाद नहीं होगी।

उन्होंने उत्तराखंड की जनता से कहा,आप अपने रिश्तेदारों से पूछो जो दिल्ली में रहते हैं वहां कैसी सुविधाएं मिलती है । आपको पता चल जाएगा ,मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा, हम मिलकर ,देवभूमि के विकास का नया मॉडल बनाएंगे , मैं इस देवभूमि की मिट्टी को दुनिया के माथे का तिलक बनाना चाहता हूं क्योंकि यहां सारे संसाधन मौजूद हैं सिर्फ काम करने की नीयत चाहिए।  इसके लिए हमने पूरी तैयारी भी कर दी। इस दौरान उन्होंने ,कर्नल अजय कोठियाल के साथ मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण मिशन की घोषणा भी की।

इससे पूर्व आयोजन स्थल पर   कर्नल कोठियाल का पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजा कर स्वागत किया। उसके बाद अपने समर्थकों के साथ कर्नल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
कर्नल कोठियाल ने मंच से अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा आज के ही दिन उन्होंने आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग पास करके फौज में शामिल हुए और एक बेहतरीन पारी खेली।  उन्होंने आज उसी दिन फिर एक नई जिम्मेदारी को लेते हुए आप में शामिल होकर ,उत्तराखंड नव निर्माण की कसम खाई।

आप में शामिल होने के बाद कर्नल अजय कोठियाल सीधे शहीद स्थल पहुंचे ।इसके बाद वो सीधे सैन्य धाम पहुंचे।

इस दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा अब समय आ गया है जब शहीदों के सपनों को साकार करना है ।

दर्दनाकः हवा से पेड़ टूटा, पेड़ की छांव में सो रहे पति-पत्नी और चार माह की पोती की मौत

टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर में रेलवे क्षेत्र में दोपहर बाद चली तेज हवा में एक पेड़ धराशाही हो गया। पेड़ के नीचे छांव में सो रहे पति-पत्नी और उनकी चार माह की मासूम पोती की पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि, वहां बैठे अन्य लोगों ने भी किसी तरह भागकर जान बचाई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक दंपति कबाड़ बीनकर गुजर-बसर करते थे।
हादसे में मारे गए लोगो ंकी शिनाख्त शाहजहांपुर के निगोई थानाक्षेत्र के मिलकिया गांव निवासी अमर सिंह (45) पुत्र प्यारे, उसकी पत्नी सुनीता (42) चार माह की पोती आशा पुत्री नरेश ने के रुप में हुई है।

Pls clik

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर राज्यपाल गंभीर,कहा, ठोस कार्ययोजना बनाएं

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *