ब्रेकिंग- सल्ट में भाजपा ने लहराया जीत का परचम, कांग्रेस का हार का अंतर बढ़ा

4700 मतों से हराया

कुल मतदान -43.28
कुल वोटर 962421,पुरुष 49193,महिला – 47048

अविकल उत्त्तराखण्ड

सल्ट,अल्मोड़ा। भाजपा ने सल्ट विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहरा दिया। 11 राउंड तक चली मतगणना में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को 4700 मतों से पराजित कर दिया। मूख्यमंत्री पड़ संभालने के वाद सीएम तीरथ रावत के नेतृत्व में हुए चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत की पसंदीदा उम्मीदवार गंगा पंचोली को एक बार फिर हर का साम्बा करना पड़ा।

Salt bye election 2021 result

2022 के विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की यह जीत सीएम तीरथ के लिए बूस्टर का काम करेगी। जबकि हरीश रावत के लिए उपचुनाव का परिणाम एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

हालांकि, कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने काफी जोर लगाया था। लेकिन सल्ट से पूर्व विधायक रणजीत रावत का खामोश बैठ जाना भाजपा के लिए मुफीद साबित हुआ।

किसको कितने मत मिले

2017 की प्रचंड मोदी लहर में गंगा पंचोली तीन हजार से कम मतों से चुनाव हार गई थी। लेकिन भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की आकस्मिक मृत्यु से उपजी सहानुभूति लहर में कांग्रेस उम्मीदवार को पिछली बार के मुकाबले ज्यादा मतों के अंतर से हारना पड़ा।

इस जीत पर सीएम तीरथ रावत,मंत्री यशपाल आर्य, सांसद अजय भट्ट, बंशीधर भगत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक संजीव आर्य समेत अन्य भाजपा नेताओं ने मतदाताओं का आभार जताया।

सल्ट के अखाड़े में उतरे ये दावेदार

भाजपा – महेश जीना, कांग्रेस- गंगा पंचोली, सर्वजन स्वराज पार्टी – शिव रावत, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा- जगदीश चंद्र,  निर्दलीय सुरेंद्र सिंह सल्ट व उक्रांद समर्थित पान सिंह चुनावी अखाड़े में उतरे थे।

Pls clik सल्ट उपचुनाव

सल्ट उपचुनाव सातवां राउंड-भाजपा प्रत्याशी 3042 मतों से आगे

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *