दुगड्डा लोक निर्माण खंड के सहायक अभियंता अजीत सिंह व अवर सहायक अभियंता अनिल कुमार को निलंबित किया गया। साथ ही जांच भी बैठा दी गयी है।लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग के किमी 154-155 मे हुआ घटिया काम।
15 मार्च को स्थानीय व्यक्ति देवेश आदमी ने लैंसडौन विधानसभा के तहत बनी घटिया सड़क का वीडियो बना कर डामरीकरण की पोल खोली थी
देखें वीडियो
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। दुगड्डा लोक निर्माण प्रांतीय खंड में सड़क निर्माण घोटाला सामने आया है। सड़क का डामरीकरण हाथ से ही उखड़ने की घटना को सीएम ने गंभीरता से लेते हुए एई अजीत सिंह व जे ई अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने लोनिवि के एक आलाधिकारी को भी फटकार लगाई है। मामला दुगड्डा-रथुवा ढाब सड़क मार्ग से जुड़ा है।
गौरतलब है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो के जरिये नयी नयी बनी सड़क की पोल खोली है। लैंसडौन विधानसभा के तहत दुगड्डा- रथुवा ढाब सड़क मार्ग के मलेखान बैंड के समीप की सड़क के डामरीकरण में गंभीर लापरवाही बरती गई है।
रिखणीखाल ब्लाक के देवेश ने यह तीन मिनट का वीडियो बनाया है। देवेश शुरू में ही कहता है कि वो जयहरीखाल व रिखणीखाल ब्लाक के बॉर्डर पर खड़े है। वीडियो में सड़क पर बिना काम किये ऊपर से तारकोल डाला हुआ है। यह डामर हाथ से ही उखड़ गए। देवेश बता रहा है कि यह रोड जयहरीखाल विकास खंड के बॉर्डर पर है। वीडियो में सीएम तीरथ रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व विधायक दलीप रावत का नाम लेकर घटिया डामरीकरण की कहानी सुनाई गई है।
वीडियो पर क्लिक करिये
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245