गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा के चयन को हाईकोर्ट में चुनौती, जुगरान ने पेश की याचिका

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। राज्य आंदोलनकारी व पूर्व दायित्वधारी रविन्द्र जुगरान ने गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल के चयन को चुनौती देते हुए  नैनीताल हाईकोर्ट में रिट दायर की है।

Garhwal central university

लगभग साल भर पहले प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल की कुलपति के पद पर नियुक्ति हुई थी। अपनी याचिका में जुगरान ने कहा है कि प्रो अन्नपूर्णा ने इस पद के लिए आवेदन ही नहीं किया था। जबकि केंद्रीय विवि अधिनियम के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से ही कुलपति चयन किये जाने का प्रावधान है।

राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान

याचिकाकर्ता जुगरान के वकील मनोज पंत ने शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका में पेश की। जुगरान का कहना है कि बिना आवेदन किये ही Garhwal central university के कुलपति पद पर प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल को चुन लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *