सल्ट उपचुनाव – कोरोना से जंग जीत हरदा कर गए मार्मिक अपील

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सल्ट पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

स्याल्दे, पोखरी व नेवलगाव खुमाड़ के मतदाताओं से साधा सीधा संपर्क

अस्वस्थता के बाबजूद हरीश रावत ने सल्ट  में किया धुंआधार प्रचार

मतदाताओं से की विकास की जागर लगाने की अपील

मार्मिक अपील से गंगा पंचोली के पक्ष मे बनाया मौहाल

अविकल उत्त्तराखण्ड

स्याल्दे, अल्मोड़ा। कोरोना से जंग जीत कर लौटे हरीश रावत ने सल्ट उपचुनाव में  कांग्रेस को जिताने की मार्मिक अपील की। इस दौरान उनका गला भी रुंधा और आंखे भी नम हुआ।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम हरीश रावत ने सल्ट विधानसभा में तीन चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को जिताने की अपील की। स्थानीय मतदाता ने जनसभाओं में दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।

Salt byelection 2021

स्याल्दे में हुई चुनावी सभा में हरीश रावत ने कहा कि पहाड़ के मडुवे, झुगरे, कौड़ि, बकरे,गाय,  मेरा पेड़ मेरा धन, गौरा धन योजना, मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ,  समेत सभी योजनाओं का जिक्र किया।जिन्हें भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल कर इनका कचूमर निकाल दिया।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से उन्हें ऐसा झकझोर दिया किया कि इन्हें लगा कि वह निबट जाएंगे। लेकिन कोई तो है उनका ईष्ट देव जो उन्हें फिर से खड़ा कर गया। शायद इष्टदेव ने उन्हें गंगा के लिए वोट मांगने के लिए फिर से खड़ा कर दिया। कांग्रेस को   दुबारा खड़ा  करने एवम  कांग्रेस रूपी इस गंगा की जीत के लिए यह आवश्यक भी था। Salt byelection 2021

Salt byelection 2021

इससे पहले उन्होंने पोखरी एवम नेवलगाव खुमाड़ में भी भारी भरकम भीड़ को संबोधित किया। इस दौरान रावत कई बार भारी गले एवम नम आंखों से लोगो के बीच बोल कर अपनी आत्मीयता के साथ कांग्रेस को जीतने की  मार्मिक अपील भी कर गए।

  हरीश रावत ने  प्रदेश के  सभी कांग्रेस नेताओं को एकजुट होकर गंगा पंचोली को आशीर्वाद देने की अपील की

प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को महंगाई एवम बेरोजगारी से त्रस्त कर दिया है। अब जनता को 17 अप्रैल को वोट देकर इसका जवाब देना है।

वही प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा को अपने मुख्यमन्त्रियों पर ही भरोसा नही है। विकास की जगह वह ऐसे अटपटे बयान दे रहे है कि प्रदेश की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

जनसभाओं को  पूर्व विधान सभा गोबिन्द सिंह कुंजवाल, विद्यायक करण मेहरा, निजामुदीन, आदेश चौहान, पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या,आर्येन्द्र शर्मा,विजय सारस्वत, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, गरिमा दसौनी समेत वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Pls clik, खास खबर

कोरोना-नौ की मौत, पॉजिटिव 2200 पार, शासन व गढ़वाल विवि सतर्क

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *