अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। दुष्कर्म के आरोप में घिरे द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पहुंचेंगे ? या बीमारी /बेड रेस्ट की अवधि बढ़ाते हुए फिर कोर्ट से निवेदन करेंगे ? यह सवाल सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कोर्ट ने डीएनए सैंपल के लिए 11 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है। इससे पूर्व विधायक महेश नेगी को 24 दिसम्बर को कोर्ट में डीएनए सैंपल देना था। लेकिन ऐन मौके पर बीमारी का प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट में उपस्थित होने पर असमर्थता जता दी थी।
विधायक महेश नेगी के अनुरोध पर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने डीएनए सैंपल के लिए 11 जनवरी की तारीख तय की थी।
गौरतलब है कि द्वाराहाट की एक महिला ने विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराते हुए अपनी बेटी का जैविक पिता होने के भी आरोप लगाया है। इस बाबत अब तक हुई पुलिस जांच में विधायक व महिला के आधा दर्जन से अधिक स्थानों में साथ साथ रहने की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस जांच टीम ने दिल्ली, मसूरी,देहरादून, हिमाचल,बिनसर,हल्द्वानी व नेपाल में दोनों के साथ साथ रहने के सबूत एकत्रित किये।
कुछ समय पूर्व देहरादून की पुलिस ने पीड़ित महिला पर ही रंगदारी के आरोप में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। इस पर देहरादून पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी। नतीजतन, sex scandal की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने 17 नवंबर को मातहतों के इस फैसले को पलटते हुए कोर्ट से आरोप पत्र वापस लेने के आदेश के साथ मामले की जांच महिला थाना श्रीनगर को स्थानांतरित कर दी थी।
इस मुद्दे पर देहरादून पुलिस के एकतरफा रुख के बाद कोर्ट ने 5 सितम्बर को पीड़िता की तहरीर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। जबकि, देहरादून पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा लिखने में लगातार आनाकानी करती रही। यही नही, 13 अगस्त को विधायक की पत्नी रीता नेगी की तहरीर पर देहरादून पुलिस ने तत्काल पीड़िता के खिलाफ 5 करोड़ की रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर तत्काल थाने बुलवा लिया था। विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर काफी बवाल काटा। विपक्ष के आरोपों की वजह से बीते अगस्त माह से भाजपा बुरी तरह बैकफुट पर दिखाई दे रही है।
बहरहाल, कई बार जांच अधिकारी बदलने के बाद अब सब इंस्पेक्टर दीक्षा सैनी मामले की जांच कर रही है। उनकी ओर से देहरादून की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में डीएनए कक प्रार्थना पत्र देने के बाद पहले 24 दिसंबर और अब 11 जनवरी की डेट फिक्स हुई है। अगर आज विधायक महेश नेगी कोर्ट पहुंचते हैं तो स्वास्थ्य विभाग की टीम आज डीएनए के लिए ब्लड सैंपल लेगी।24 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम कोर्ट परिसर में पूरी तैयारियों के साथ मौजूद थी। लेकिन विधायक नहीं आये थे। फिलवक्त, नजरें विधायक महेश नेगी के आज के मूवमेंट पर टिकी हैं..
यह भी देखें, plss clik
सेक्स स्कैंडल-आईजी अभिनव ने जांच पौड़ी महिला थाने को सौंपी, पीड़िता के खिलाफ आरोप पत्र वापस होगा
भाजपा विधायक का डीएनए सैंपल 11 जनवरी को लिया जाएगा, मेडिकल ग्राउंड पर नही पहुंचे कोर्ट
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245