किसने कहा कि मैं भी ट्रक में बैठ अवैध खनन पकड़ सकता हूँ, वीडियो देखें

अवैध खनन पर चढ़ा कैबिनेट मंत्री महाराज का पारा, अफसरों की जमकर ली क्लास, देखें वीडियो

…ये क्या हो रहा है…ये तो आपको देखना चाहिए…पैसा मिला है..सभी के सामने अपनी बेइज्जती करवा रहे हैं…

रूप बदल कर जाइये..कोरोनाकाल में लोग पिस रहे हैं..और अवैध वसूली हो रही है

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर पढिये- मयखाने कब खुलेंगें और कब शुरू होगी चारधाम यात्रा। इसके अलावा मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि

अविकल उत्त्तराखण्ड

रुद्रपुर। बीते काफी समय से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अधिकारियों को जमकर हड़का रहे है। उनका ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है। मामला रुद्रपुर की बैठक का है। उधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज समीक्षा बैठक में अवैध अवैध खनन की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ कार्य में लापरवाही बतरने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास ली। महाराज ने भरी बैठक में ऊंचे स्वर में कहा कि जन प्रतिनिधि अवैध खनन की शिकायत कर रहे हैं।

यूएस नगर के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अवैध खनन तुरंत रुकना चाहिए। कोरोना में लोग परेशान हैं और ऊपर से वसूली हो रही है।


प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बजट जिस मद में आवंटित किया गया है, उन कार्यो को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ शत-प्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जिस विभागाध्यक्ष द्वारा बजट पूर्ण खर्च नहीं किया जायेगा उसको प्रतिकूल प्रविष्ठि देना सुनिश्चित करें। कार्य में शिथिलता और लापरवाही के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को महाराज ने जमकर फटकार लगाई। उन्होने लोनिवि अधिकारियों से जल्द ही अधूरी पड़ी सड़कों के निर्माण कार्यो में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को कहा कि एनएच, एनएचएआई व लोनिवि द्वारा किये जा रहे कार्यो की माॅनिटिंरिंग करते हुये उनकी समीक्षा भी करें।

देखें वीडियो


महाराज ने कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम के लिये टेस्टिंग/सैम्पलिंग बढाने व संक्रमित व्यक्ति को तत्काल उचित उपचार मुहैया कराने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीएस पंचपाल को निर्देश दिए कि आशा, आंगनबाडी, एएनएम को आॅक्सोमीटर, थर्मामीटरी, मास्क, सैनेटाईजर आदि उपलब्ध करायें ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों की जांच हो सके। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों के राशन कार्ड आॅनलाईन नहीं हुये हैं उन्हे भी राशन देने की प्रक्रिया शीघ्र सुनिश्चित करें व उनकी सूची शासन को उपलब्ध करायें।


उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो लोग ठेली, फड लगाकर अपना गुजर-बसर करते हैं उन लोगों को स्थाई जगह चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करें। जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आधुनिक पंद्धति के आधार पर कृषि को बढावा दिया जाये व मार्केट की मांग के अनुसार कृषि की जाये जिससे की लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें व उनका जीवन स्तर उपर उठ सकें।


उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जनपद में बढते हुये नशे के ग्राफ को रोकने के लिये गोपनीय तरीके से छापामारी करते हुये आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।


बैठक में विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी, आदेश सिंह चैहान, मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, मुख्य विकास अधिकारी उषा चैधरी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Pls क्लिक

चारधाम यात्रा एक जुलाई से, मयखाने खुलेंगे,कर्फ्यू 29 जून तक

स्मृति शेष – मिल्खा जिंदगी में तीन बार ही रोए थे

उत्त्तराखण्ड जल विद्युत निगम में इंजीनियरों के प्रमोशन व ट्रांसफर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *