मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को अगस्त 2020 में लिखा पहला पत्र। फिर जनवरी 2021 में भेजा रिमाइंडर।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कोरोनाकाल में उत्त्तराखण्ड सूचना आयोग के कामकाज पर भी विपरीत असर पड़ा है। मामलों की सुनवाई की रफ्तार ढीली पड़ने पर मामले पेंडिंग होते जा रहे हैं। चरम कोरोनाकाल में वर्चुअल माध्यम से सुनवाई जरूर हुई लेकिन इसके परिणाम बहुत संतोषजनक नहीं रहे। मौजूदा समय में उत्त्तराखण्ड सूचना आयोग में एक मुख्य व दो आयुक्त ही मामलों की सुनवाई कर रहे हैं।
आयोग के कामकाज में आ रही दिक्कतों को देखते हुए उत्त्तराखण्ड के मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने दो नये आयुक्तों की नियुक्ति के लिए बीते छह महीने में शासन को दो पत्र लिख नये आयुक्तों की नियुक्ति के लिए कहा है। अगस्त 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पत्र/रिमाइंडर भेज चुके हैं।
अपने पत्र में मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने लिखा है कि अक्टूबर 2021 में आयुक्त जेपी ममगाईं व नवंबर 2021 में स्वंय उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके अलावा अप्रैल 2022 में चन्द्र सिंह नपलच्याल का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
शासन की ओर से जवाब नहीं मिलने पर मुख्य सूचना आयुक्त ने 19 जनवरी 2021 को मुख्य सचिव को रिमाइंडर भेजा। रिमाइंडर में मुख्य सूचना आयुक्त ने पूर्व में लिखे (13 अगस्त 2020) पत्र की याद दिलाते हुए कहा है कि आयोग में द्वितीय अपील/शिकायतों का कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए कार्यकाल समाप्त होने से पहले दो सूचना आयुक्त की नियुक्ति का अनुरोध किया गया था। लिहाजा नये आयुक्तों की नियुक्ति की व्यवस्था कर ली जाय ताकि नये सूचना आयुक्त आयोग के कार्य से भलीभांति परिचित हो जाएं। उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त 2020 में मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पत्र लिख दो नये सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का अनुरोध किया था।
मुख्य सूचना आयुक्त के दो पत्रों के शासन में पहुंचने के बाद यह खबर मिल रही है कि सम्भवतः आयुक्तों के कार्यकाल पूर्ण होने से दो महीने पहले ही नये आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो। लेकिन अभी इस बाबत शासन का कोई पत्र मुख्य सूचना आयुक्त कार्यालय नहीं पहुंचा है।
छोटे राज्य उत्त्तराखण्ड में एक समय पांच आयुक्त भी रहे हैं। मौजूदा समय में दो आयुक्त व एक मुख्य सूचना आयुक्त ही मामले निपटा रहे हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245