खुला भ्र्ष्टाचार – दून के बड़ासी- भोपालपानी व लच्छीवाला फ्लाईओवर – सीएम ने दिये जांच के आदेश

NHAI का लच्छीवाला फ्लाईओवर भी लगभग साल भर पहले ही शुरू हुआ। यह फ्लाइओवर भी टूटा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। माल कमाना है। दलाली करनी है। मंत्री-अधिकारियों को सेट करना है तो उत्त्तराखण्ड से बढ़िया सॉफ्ट टारगेट दूसरा नही। एक बार फिर फर्जी दलाल व सप्लायर की पौ बारह दिख रही है। इसी बीच, पूर्व में निर्मित बड़ासी पुल व लच्छीवाला पुल में किये गए महाघपले की परत उघड़नी शुरू हो गयो है। सीएम तीरथ ने देहरादून के बड़ासी पुल घोटाले के उच्चस्तरीय जाँच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय रोड फंड CRF के 16 करोड़ की लागत से बने इस पुल के दो साल के अंदर ही खत्म होने से कई बड़े मगरमच्छ घेरे में है।

इससे पूर्व 8 करोड़ की लागत से बना देहरादून के भोपालपनी में बने फ्लाईओवर में भी क्रैक आ गया था। शासन त्रिवेंद्र सिंह रावत का था। यह मार्गव फ्लाईओवर सीधे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को जोड़ते है। इन दोनों पुलों में हुए करप्शन ने प्रदेश सरकार की चूलें हिला दी है।

त्रिवेंद्र के काल में हुई भोपालपनी पुल के घपले में चार इंजीनियरों को उनके पद से रिवर्ट कर दिया गया था। इनमें से करोड़ों के एक पुल को बनाने वाले भाजपा के एक बड़े नेता के करीबी ठेकेदार हैं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून के थानो रोड पर निर्मित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने का तत्काल संज्ञान लेते हुए इसके कारणों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं। दो साल पहले भी नवनिर्मित इस पुल की पोल खुलने पर इंजीनियर निलंबित भो हुए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में भी इस पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हुई थी। पुल के एप्रोच रोड का बार-बार क्षतिग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए इसकी तत्काल उच्च स्तरीय जांच के निर्देश देते हुए कहा की दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के प्रति विशेष ध्यान दें । उन्होंने कहा कि इस प्रकार निर्माण कार्यों के क्षतिग्रस्त होने से शासकीय धन की बरबादी के साथ ही जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

Pls clik

श्रीनगर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम सभा में खुलेंगे पुस्तकालय – धन सिंह

कोरोना से आठ व ब्लैक फंगस से 3 की मौत,

इमरजेंसी में एलोपैथिक दवा लिखेंगे आयुर्वेदिक चिकित्सक -आयुष मंत्री

एक जुलाई से चारधाम यात्रा लेकिन कोरोना रिपोर्ट जरूरी, विस्तृत SOP रिपोर्ट पढ़िये

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *