बिग ब्रेकिंग-  राजनाथ की बैठक में तय होगा 12वीं बोर्ड के एग्जाम का भविष्य

23 मई रविवार को 11.30 बजे वर्चुअल/डिजिटल बैठक में लिया जाएगा फैसला। लाखों छात्रों व पैरेंट्स की धुकधुकी बढ़ी।

पेशेवर कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं पर भी रविवार, 23 मई की उच्च स्तरीय बैठक में लिया जाएगा फैसला

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित और 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। पहले से तय कार्यक्रम के तहत ये परीक्षाएं 4 मई से 14 जून के बीच आयोजित होनी थी।

लाखों अभिभावकों व स्टूडेंट्स की नजर लगी है संडे की हाईप्रोफाइल बैठक पर

decision on class 12th board, rajnath singh

विशेष खबर/ अविकल उत्त्तराखण्ड

नयी दिल्ली/ देहरादून। बारहवीं बोर्ड (CBSE व ISCE) व प्रोफेशनल कोर्सेज के entrance exam को लेकर संडे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक होगी। इस बैठक में 12वीं बोर्ड के लंबित एग्जाम के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी । जबकि 10th बोर्ड के exams कैंसिल कर दिए गए थे। class 12th board, rajnath singh

Education, board exams CBSE ,ISCE 2021

इस बैठक की गंभीरता का अंदाजा इससे लग जाता है कि शिक्षा जगत की इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर ठगे हैं। जबकि मौजूदा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल व दो पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री (HRD ministers) प्रकाश जावड़ेकर व स्मृति ईरानी भी बैठक का हिस्सा होंगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 23 मई की बैठक में 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षाओं एवं पेशेवर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। Education, board exams CBSE ,ISCE 2021

uttarakhand, shasan, decision on class 12th board, rajnath singh

  जानकारी के मुताबिक  23 मई ,रविवार को 11.30  बजे डिजिटल माध्यम से होगी । इस बैठक में  केंद्रीय मंत्री व पूर्व HRD मिनिस्टर स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल होंगे । इस बैठक में राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, सचिव हिस्सा लेंगे । संभावना है कि सभी राज्यों से कोरोना के दुष्प्रभाव के बाबत फीडबैक लिया जाएगा।

यह भी उल्लेखनीय है कि देश भर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद लगभग सभी राज्य शिक्षा बोर्डों, सीबीएसई और आईसीएसई ने अपनी बारहवीं कक्षा की परीक्षा, 2021 को स्थगित कर दिया है।
   इसके अलावा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिये नीट प्रवेश परीक्षा एवं कुछ अन्य परीक्षा भी स्थगित की गयी। decision on class 12th board, rajnath singh

   इधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश को लिखे पत्र में  कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय तथा सीबीएसई छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित करने के विकल्पों पर विचार कर रहा है ।

Education, board exams CBSE ,ISCE 2021

इधऱ,  उच्च शिक्षा विभाग भी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिये परीक्षा की तिथियों को अंतिम रूप देने के लिये विचार विमर्श कर रहा है । कोविड-19 महामारी के कारण स्टडी व exams व एंट्रेंस exams पर बेहद विपरीत असर पड़ा है। छात्रों के साथ अभिभावक भी असमंजस में हैं।Education, board exams CBSE ,ISCE 2021

यही नहीं, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) व अन्य नेशनल exams कराने वाले educatinal इंस्टीटूट ने भी प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए अपने एंट्रेंस exams को स्थगित कर दिया। decision on class 12th board, rajnath singh

Education, board exams CBSE ,ISCE 2021

लिहाजा, 23 मई की बैठक पर देश भर के लाखों स्टूडेंट्स व पेरेंट्स की नजरें टिकी है। लंबे समय से लाखों अभिभावक व स्टूडेंट्स exams के असमंजस को लेकर इस जानलेवा कोरोनाकाल में गहरे मानसिक कष्ट को झेल रहे हैं।Education, board exams CBSE ,ISCE 2021

Pls clik- खास खबर

सीएम वात्सल्य योजना-मुखिया को खो चुके बच्चों की शिक्षा-भोजन सरकार के जिम्मे

प्रदेश में कोरोना से 64 मृत्यु,2903 positive,सोनिया का शोक संदेश

स्मृति शेष- बुड्ढे की बात और आंवले का स्वाद बाद में पता चलता है…

प्रदेश में कोरोना से 64 मृत्यु,2903 positive,सोनिया का शोक संदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *