प्रभारी सचिव एसएन पांडे जांच अधिकारी बने
2014 से 19 के बीचभरी घपला करने का आरोप
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। शासन ने आयुष विभाग के पूर्व निदेशक डा. अरुण कुमार त्रिपाठी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पद का दुरुपयोग सहित उन पर लगे कई अन्य आरोपों की जांच के लिए शासन ने प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री डा. एसएन पांडे को जांच अधिकारी नामित किया है। यह आदेश 22 जून को किया गया।
पूर्व निदेशक डा. त्रिपाठी पर उनके कार्यकाल 2014 सेव2019 के दौरान खरीदी गई आयुर्वेदिक औषधियों के नमूने फेल होने, सरकारी वाहन का दुरुपयोग, शासन की अनुमति के बिना चिकित्साधिकारियों और फार्मासिस्टों को उनके इच्छित स्थानों पर संबद्ध करने और फार्मासिस्ट की नियुक्त और तैनाती में अनियमितता का आरोप है।
Pls clik
कोरोना महामारी- उच्च शिक्षा में समूह ग व घ कर्मियों की अटैचमेंट अवधि बढ़ी
कुम्भ कोरोना घोटाला- शरत-मल्लिका पंत ने क्या कहा, कड़ी पूछताछ,वीडियो देखें
राजकाज- सात PCS की जिम्मेदारी में फेरबदल
सरहद की सुरक्षा में उत्त्तराखण्ड का जाबांज मनदीप नेगी शहीद
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245