अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक जगत राम की ओर से दूर संचार शाखा में 48 सहायक उप निरीक्षकों का उप निरीक्षक पद और प्रमोशन हो गया। जारी आदेश में सभी पदोन्नत उपनिरीक्षकों को वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। बाद में अलग से तबादले व नयी तैनाती के आदेश किये जायेंगे।


कई अन्य खास खबर, pls clik
समूह ग व घ के 50 प्रतिशत कर्मी रोटेशन से कार्यालय बुलाये जाएंगे

