वन मंत्री हरक ने खोले हाथ, कई आईएफएस को दी नयी जिंम्मेदारी

बीते काफी समय से बाध्य प्रतीक्षा, डेपुटेशन व पदोन्नति के सापेक्ष लंबित ट्रांसफर पर तीरथ राज में लगी मुहर

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। वन विभाग के डेढ़ दर्जन आईएफएस को नई तैनाती दी गयी। अपर सचिव नेहा वर्मा की ओर से यह आदेश जारी किए गए। इन तबादलों में कई अधिकारी बाध्य प्रतीक्षा ने थे। इसके अलावा जनवरी में हुए प्रमोशन के सापेक्ष भी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी। साथ ही डेपुटेशन में आये अधिकारियों को भी वन महकमे में महत्वपूर्ण कुर्सी से नवाजा गया है। वन मंत्री हरक सिंह डीएफओ व रेंजर के तबादलों की सूची भी सीएम तीरथ के पास के गए थे। लेकिन कोविड व फायर सीजन को देखते हुए सीएम ने बाकी तबादलों की सूची पर मुहर नही लगायी। त्रिवेंद्र राज में अपने ही विभाग में तबादला नहीं कर पाए वन मंत्री हरक सिंह की तीरथ राज में ठीक ठाक सुनवाई हो रही है। हालांकि, सीएम तीरथ ने कुछ दिन पहले तबादलों पर रोक लगा दी थी। लेकिन शासन से जुड़े अहम सूत्रों का कहना है कि यह तबादले डेपुटेशन, बाध्य प्रतीक्षा व पदोन्नति के सापेक्ष होने थे जो लंबे समय से लंबित चल रहे थे।

Pls clik

उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 96 की मृत्यु,देखें सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *