पहले पूर्व निर्धारित 2 जिलों में होनी थी परीक्षा। सीएम तीरथ रावत ने परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को सभी 13 जिलों में परीक्षा कराने का आदेश दिया था। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 28 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी । और यह तर्क दिया गया कि चूंकि, परीक्षार्थियों से exam centers के बाबत नये सिरे से विकल्प मांगे जाएंगे,लिहाजा जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 23 मई से 28 मई के बीच नये परीक्षा केंद्रों के विकल्प भरे जाएंगे।(देखें चिकित्सा शिक्षा विभाग का आदेश)
सभी जिलों में नर्सिंग भर्ती परीक्षा कराना सही फैसला -गरिमा मेहरा दसोनी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सचिव पंकज पांडेय ने 21 मई के आदेश में कहा है कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के अत्यधिक प्रसार की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए स्टाफ नर्स परीक्षा अब पूर्व निर्धारित 02 जनपदों के स्थान पर प्रदेश के समस्त जनपदों में आयोजित की जायेगी।
अतः प्रश्नगत परीक्षा के सुरक्षित / सफल आयोजन हेतु कोविड- 19 संक्रमण की रोकथाम से संबंधित भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मानक प्रचालन विधि (SOP) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार यथाआवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
सभी जिलों में नर्सिंग भर्ती परीक्षा कराना सही फैसला -गरिमा मेहरा दसोनी
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता श्रीमती गरिमा मेहरा दसौनी ने दो सेंटरों की बजाय अब सभी जिलों में नर्सिंग भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराने के शासन के कदम को सही बताया है। उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा कि उत्तराखंड में फैले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूर्ववर्ती फैसला सही नहीं था। दसौनी ने कहा कि पूर्ववर्ती फैसला अव्यावहारिक था। कांग्रेस ने सरकार के सिर्फ देहरादून और हल्द्वानी में परीक्षाओं के आयोजन पर सवाल उठाते हुए करने पर पुनर्विचार करने की मांग की थी। जिसके मद्देनजर शासन ने अब ना सिर्फ सभी जिलों में परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया बल्कि पूर्व निर्धारित 28 मई के शेड्यूल स्थगित भी कर दिया है।
पार्टी प्रवक्ता ने सालों से ग्रामीण अंचलों में या अन्य संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे नर्सेज को सरकार ने उनके अनुभव का और सेवा का वेटेज देने की भी मांग दोहराई है। गरिमा ने कहा कि सरकार को वरीयता के आधार पर अनुभव के आधार पर नर्सिंग की भर्ती करनी चाहिए।
Pls clik
आकांक्षा वर्मा यूएस नगर व सीमा विश्वकर्मा अल्मोड़ा की नयी डिप्टी कलेक्टर
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245