अविकल उत्त्तराखण्ड
मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक महावीर बिष्ट ने कोरोना महामारी की वजह से मृतक सेवकों के सेवारत पति/पत्नी के अनुकम्पा के आधार पर तबादले का प्रस्ताव/सुझाव माध्यमिक शिक्षा निदेशक को विचार के लिए भेजा है।

शनिवार को भेजे अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में कोरोना महामारी के कारण काफी संख्या में प्रधानाचार्य / शिक्षक एवं अन्य सरकारी विभागों के सेवारत कर्मचारियों का आकस्मिक निधन हुआ है। इस सम्बन्ध में कुछ ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी विषम परिस्थितियों का जिक्र करते हुये अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के कारण उनके पति पत्नी का सेवारत रहते हुये मृत्यु हो गई है। पति पत्नी की कोरोना के कारण असामयिक मृत्यु हो जाने के कारण उनके छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अकेले ही निवर्हन करने में अत्यधिक कठिनाई हो रही है जिस कारण मृतक सरकारी कर्मचारी के पति / पत्नी अनुकम्पा के आधार पर स्थानान्तरण किये जाने की मांग कर रहे हैं।
पत्र में लिखा है कि ऐसे शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं सरकारी कर्मचारियों जिन्होने सेवा में रहते हुये अपने पति / पत्नी को असमय कोरोना के कारण खो दिया है, वर्तमान में काफी मनोवैज्ञानिक व मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं।Education uttarakhand
अतः मेरा प्रस्ताव / सुझाव है कि कोरोना के कारण मृतक शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के सेवारत शिक्षक पति / पत्नी को धारा 27 के अन्तर्गत अनुकम्पा के आधार पर उनकी इच्छा के अनुरूप विद्यालयों में स्थानान्तरण शासन हेतु प्रस्ताव को भेज दिया जाय ताकि इस महामारी से ऐसे शिक्षक / शिक्षिकाएं व सरकारी कर्मचारियों को भी राहत मिल सके।Education uttarakhand
Pls clik
जीएसटी की कराधान -विशेष संरचना योजना के मंत्री समूह में सुबोध उनियाल शामिल
ब्रेकिंग- बरेली की स्मैक डीलर महिला अरेस्ट, पति फरार, उत्त्तराखण्ड STF का एक्शन
कोरोना से 52 की डेथ, 8 बैकलॉग, कुल 60 डेथ, 1942 पॉजिटिव
तीरथ कैबिनेट ने लिए अहम फैसले


